श्रीमती शारदा मेहत्तर को मिली अनुकम्पा नियुक्ति
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सौंपा अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी आदेश पत्र
धमतरी 19 दिसम्बर 2024/ लोक निर्माण विभाग धमतरी में कार्यरत अकुशल श्रमिक (का./भा.) श्री संतोष कुमार मेहत्तर की मृत्यु होने के मद्देनजर उनकी पत्नी श्रीमती शारदा मेहत्तर को कार्यभारित स्थापना में अकुशल श्रमिक के पद पर नियमित वेतन बैंड 4700-7440-ग्रेड वेतन 1300 में प्रतिमाह तथा शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत महंगाई भत्ते पर अस्थायी तौर पर अनुकम्पा नियुक्ति करते हुए लोक निर्माण विभाग धमतरी में पदस्थ किया गया है। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में श्रीमती शारदा मेहत्तर को अनुकम्पा नियुक्ति संबंधी आदेश पत्र को सौंपा। कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग श्री संतोष नेताम ने बताया कि अनुकम्पा संबंधी आदेश जारी होने के 15 दिनों के भीतर संबंधित कार्यालय में कार्य ग्रहण करना होगा। नियत अवधि में उपस्थिति प्रतिवेदन प्रस्तुत न करने पर नियुक्ति आदेश स्वमेव समाप्त माना जाएगा। इस अवसर कार्यपालन अभियंता श्री नेताम सहित विभागीय स्टाफ श्री रूपेन्द्र विक्रमा भी उपस्थित रहे।