जागरुकता व जनता के सहयोग के बिना सामाजिक बुराई का अंत संभव नहीं-तपन चन्द्राकर
मुलचंद सिन्हा
कुरुद। ग्राम भरदा में तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने कहा कि कुरूद नगर पंचायत एवं आसपास के अनेक गांवों में नशीली गोलियां और अवैध शराब बिक्री होना चिंता का विषय है। उन्होंने कुरूद नगर में नशीली गोलियां विक्रय के खिलाफ अभियान चलाया था। बल्कि 100 लोगों की एक टीम भी बनाई थी जिनकी बैठक लेकर कई निर्णय भी लिए थे परंतु पुलिस प्रशासन का उचित सहयोग नहीं मिल पाया। जनता की मदद के बिना सामाजिक बुराई का अंत संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से पेट्रोल, गैस, इस्पात आदि के दाम बढ़े हैं। उनका मानना है कि अवैध रेत उत्खनन पर तो कार्यवाही होनी ही चाहिए उन्होंने पुलिस प्रशासन में भी अपनी बात रखी लेकिन दोषियों के खिलाफ पुलिस ही कार्यवाही नहीं करती। क्षेत्र में भाजपा नेता के इशारों में अवैध उत्खनन हो रहा है। श्री चन्द्राकर का कहना है कि भूपेश सरकार तो छत्तीसगढ़ में भी ओबीसी आरक्षण लागू करना चाहती है लेकिन मामला कोर्ट में लंबित है। तपन चंद्राकर ने आगे कहा कि कुरूद विधायक स्वयं खेती नहीं करते या फिर किसानों से संपर्क नहीं रखते हैं। इसलिए उनको खेती के संबंध में जानकारी नहीं है।