मुख्यमंत्री ने मंडी बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यो के लिए दिया विशेष जोर – नीलम चन्द्राकर
जीजामगांव में 16.49 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन
मुलचंद सिन्हा
कुरुद। जीजामगांव में मंडी बोर्ड मद से 16.49 लाख की लागत से शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी ने की। अध्यक्षता नीलम चन्द्राकर अध्यक्ष मंडी बोर्ड ने किया। विशेष अतिथि शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत, मंडी समिति सदस्य बिसौहा साहू, विशाखा साहू, मुकेश साहू, बंशीलाल पटेल थे। मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक संतराम साहू ने किया। कांति सोनवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहा हैं। नीलम चंद्राकर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंडी बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए विशेष जोर दिया जिसमें बाजार शेड निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही गई। 38 गांवो में शेड निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। 28 गांव में 4 करोड़ के निर्माण कार्य को पास कर दिए थे लेकिन विपक्ष के द्वारा शिकायत कर टेंडर का काम को रुकवा दिया गया था। इस कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ। शारदा लोकनाथ साहू जनपद अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। इस अवसर पर संदीपराव गायकवाड़, घनश्याम पटेल उपसरपंच, मोहित साहू, रामचंद चेलक, नारदराम साहू, कार्तिक रात्रे, शेषनारायण साहू, देवदत्त साहू, पुरानिक साहू, रोशन ठेला, भागी साहू, पारथ पटेल, रूपेश पटेल, लक्ष्मण साहू, संत पटेल, प्रीतम साहू, गोपी यादव, जीवराखन चन्द्राकर, रामदयाल पटेल, रोहित साहू, किसुन साहू, खोरबाहरा पटेल आदि उपस्थित थे।