मालवाहक वाहनों से जान – माल का जोखिम , सभी मालवाहक वाहने शहर के बाहर बाईपास से गुजरे – ओंकार साहू
विधायक ओंकार साहू ने सड़क दुर्घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा धमतरी में आए दिन सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है क्योंकि माल वाहक वाहने धमतरी शहर से होते हुए सुबह से रात तक बड़ी संख्या में गुजरते हैं जो ओवरलोड होने के कारण वाहन चालक मालवाहक वाहनों का संतुलन नहीं बना पाते जिसके कारण सड़क दुर्घटना होने से कई लोगों की जाने जा चुकी है| और हादसों के बाद भी नहीं सुधर रहे मालवाहक वाहन के चालक क्योंकि यातायात पुलिस द्वारा मालवाहक वाहनों पर किसी भी तरह की कड़ी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। यातायात पुलिस मौन बैठी है पिछले एक माह में करीब दर्जन भर से अधिक सड़क दुर्घटनाए हो चुकी है, जिसमें लगभग कई लोगों की मौत हो चुकी है | ओवरलोड मालवाहक वाहने धमतरी शहर से गुजरने के कारण धमतरी शहर के सडक जल्दी ख़राब हो जाएंगे जिससे भविष्य में और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाएगी इसलिए मैं धमतरी एसपी एवं यातायात प्रभारी के माध्यम से धमतरी शहर में यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए आरटीओ को निर्देशित करता हूं | जिससे सभी मालवाहक वाहाने सिर्फ बाईपास से होकर गुजरना चाहिए शहर के अंदर माल वाहक गाड़ियों को घुसने की अनुमति न दी जाए | और जो भी गाड़ी धमतरी शहर के अंदर से गुजरती है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि धमतरी शहर अंदर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हों | आज सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की माल वाहक ट्रक के चपेट में आने कारण मौत हों गईं | वही उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए | घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि माल वाहक गाड़ियां जो है शहर के अंदर बड़ी संख्या में प्रवेश कर रही है | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा कि बाईपास बनने के बावजूद भारी वाहन शहर के अंदर से बेखौफ होकर गुजर रहे हैं | मै धमतरी यातायात पुलिस को निर्देशित करता हू कि भारी वाहनों को शहर के अंदर प्रवेश करने ना दिया जाए |