Uncategorized
आयुक्त ने शहर में चल रहे सड़क मरम्मत कार्याें का किया आकस्मिक निरीक्षण
पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य जल्द पूरा करने के दिए सख्त निर्देश
धमतरी- आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर सड़क निर्माण एजेंसियों द्वारा सड़कों के तेजी से सुधार कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने मार्च के अंत तक सड़कों के सुधार कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए है। आयुक्त ने इस सिलसिले में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में चल रहे सुधार कार्याें का बुधवार को निरीक्षण किया।
आयुक्त ने मरम्मत कार्याें का बारीकी से निरीक्षण किया और गुणवत्ता में और सुधार की हिदायत संबंधित अधिकारी को दी।निगम द्वारा बारिश में गड्ढों एवं खराब हो चुके सड़कों के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है। आयुक्त ने सुधार कार्य के लिए उपयोग किये जा रहे सामग्रियों की गुणवत्ता की भी जांच की। गड्ढों में सामग्री भरने के बाद उसे कम्प्रेसर मशीन से ठीक से दबा कर समतल करने के निर्देश दिए।