महतारी वंदन योजना: नहीं भरा है फॉर्म तो तत्काल अप्लाई करें, कल है आखिरी तारीख
धमतरी/ पीएम मोदी की गारंटी के रूप में महतारी वंदन योजना को लागू करने का वादा किया था। योजना के तहत 12 हजार रुपये सालाना वित्तीय मदद पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इसे देखते हुए इस योजना का लाभार्थी बनने के लिए महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आवेदन भरने में महिलाओं को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए शहर के प्रमुख 10 स्थानो में शिविर लगाए गए हुए है। इन शिविरों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी तय की है। ऐसे में इस योजना का लाभार्थी बनने हेतु आवेदन करने के लिए अब महज एक दिन ही बचे हैं। अभी तक जिन महिलाओं ने अपना महतारी बंदन योजना का फॉर्म नहीं भरा है। वह अपना फार्म 20 फरवरी से पहले भर दें, इसके बाद 21 फरवरी 2024 को अंतिम सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 21 से 25 फरवरी 2024 तक अंतिम सूची पर आपत्ति की जा सकती है।
शहर के 10 प्रमुख स्थान हटकेश्वर नागदेव मंदिर चौक, कोस्टापारा नंदी चौक, एकलव्य खेल परिसर, सत्संग भवन गोकुलपुर, इंडोर स्टेडियम, डाकबंगला वार्ड नंदी चौक, बाल मंदिर रिसाइ पारा पश्चिम, अर्जुनी थाना के आगे सामुदायिक भवन, पुराना मंडी सुंदरगंज वार्ड, नगर निगम कार्यालय पार्किंग स्थल में यह शिविर आयोजित की गई है।