डीएसपी यातायात ने पशु विहीन मार्ग बनाने जिले में संचालित पेट्रोलिंग वाहनों में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की ली बैठक
यातायात पुलिस द्वारा मार्ग में घुमंतु पशु मिलने पर प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1033, 1100 में कॉल करने आमजनों एवं वाहन चालकों से की गई अपील
धमतरी । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा यातायात के द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में पशु विहीन मार्ग अभियान के तहत आयोजित वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात द्वारा दिये गये निर्देश के परिप्रेक्ष्य में जिले में संचालित पेट्रोलिंग वाहनों में तैनात अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली गई, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों को पशुविहीन मार्ग बनाने में सहभागिता देने, क्षेत्र भ्रमण के दौरान मार्ग में बैठे रहने वाले मवेशियों को मार्ग से हटाने, टोल फ्री नंबर 1100 एवं 1033 में संपर्क कर शिकायत दर्ज कराने, टोल फ्री नंबर 1100 राजकीय राजमार्ग एवं अन्य मार्ग में बैठे रहने वाले मवेशियों के शिकायत के लिए प्रयोग करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में बैठे रहने वाले मवेशियों के लिए टोल फ्री नंबर 1033 में शिकायत करने, शिकायत उपरांत लॉग बुक में दिये गये निर्धारित कॉलम अनुसार जानकारी नियमित भरने, लॉग बुक की चेकिंग प्रत्येक 15 दिवस में थाना प्रभारी, पेट्रोलिंग प्रभारी से कराने एवं माह के प्रथम मंगलवार को लॉगबुक की चेकिंग यातायात कार्यालय से कराने, यातायात शाखा द्वारा बनाये जाने वाले वाट्सग्रुप में मवेशी हटाने की कार्यवाही की फोटो खींचकर ग्रुप में भेजने, मवेशियों को दुर्घटना से बचाने व बचने हेतु मवेशियों के सिंग में रेडियम टेप व गले में रेडियम बेल्ट लगाने निर्देशित किया गया,
साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बेहतर एवं सुगम यातायात संचालित करने मार्गों में अनावश्यक खड़े रहने वाले वाहनों को हटाने के साथ आवागमन करने वाले छोटी बड़ी वाहनों के वाहन चालकों, आमजनों को ओव्हर स्पीड, ओव्हरलोड से नही चलने, मार्ग में अनावश्यक वाहन खड़ी नही करने, मालयान में सवारी नहीं बैठाने, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन नही चलाने, सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बिना हेलमेट नही चलने आदि समझाईश देते हुए यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने निर्देशित किया गया। यातायात पुलिस आमजनों एवं वाहन चालकों से अपील करती है, कि मार्ग में घुमंतु पशु मिलने पर प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1033, 1100 में काल कर जिला को पशु विहीन मार्ग बनाने में सहयोग करें, गौवंश की रक्षा करें, यातायात नियमों का पालन कर असुविधा से बचे।