कांग्रेस सरकार ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटा है – अजय चन्द्राकर
शांति के टापू छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने बना दिया अपराधगढ़-शर्मा
परिवर्तन यात्रा के स्वागत में युवाओं ने निकाली बाइक रैली, जगह-जगह हुआ स्वागत
मुलचंद सिन्हा
कुरुद। भाजपा की परिवर्तन यात्रा पाटन से कुरूद विधानसभा की सरहद में बसे ग्राम सिलघट पहुंची। जहां से रिमझिम बारिश के साथ कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में सुपेला, सेमरा बी होते भखारा नगर पंचायत तक रोड शो किया। सिलघट से प्रारंभ हुई परिवर्तन यात्रा का सर्वप्रथम भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर के नेतृत्व में युवाओं ने स्वागत किया। सिलघट बस्ती में पुरुषोत्तम सिन्हा, कन्हैयालाल सिन्हा, ग्राम सुपेला में चेतन देवांगन, डा सिन्हा, हर्षकुमारी, सेमरा में रामलाल साहु, पंकज सिन्हा, किरण निषाद, और नगर पंचायत भखारा में पार्षदों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा किया। परिवर्तन यात्रा की सभा में विधानसभा में प्रभारी और भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने झूठे घोषणा पत्र से लोगों को ठगा है। भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि शांति के टापू के रूप में जाना जाने वाला यह छत्तीसगढ़ आज कांग्रेस सरकार में अपराध का गढ़ बन गया है। और यहां हर किस्म के अपराध हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार चरम पर है और यह सरकार के प्रश्रय में हो रहा है। यहां हर प्रकार का नशा खुलेआम बिक रहा है। पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए भ्रष्ट्राचार, खनिज माफियाओं, शराब के तस्करों और छत्तीसगढ़ के लुटेरों के नाम गिनाते हुए सरकार परिवर्तन की बात कही। श्री चन्द्राकर ने कहा कांग्रेस सरकार ने सिर्फ छत्तीसगढ़ को लूटा है, लोगों को छला है किसानों के साथ ऋण माफी के नाम पर भरमाया है। और इन पांच सालो में भ्रष्टाचार के नए नए नुस्खे बनाकर प्रदेश के कर्ज में डूबा रही है। उन्होंने कांग्रेस नीत भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अपने ही घर में चोरी करने वाले अपने ही घर में लाकर डालने वाली लुटेरी सरकार है। आमसभा को पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, परिवर्तन यात्रा की सहप्रभारी निरंजन सिन्हा, पूर्व नप अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कुरूद विधानसभा प्रभारी आशु चंद्राकर, मीडिया प्रभारी ओंकार बैस, अमित चिमयानी, श्याम साहू, वीरेंद्र साहू, मालकराम साहु, दयाराम साहू, भीमदेव साहू, सिंधु बैंस, हरख जैन, पूर्णिमा, रामगोपाल देवांगन, भूपेंद्र चंद्राकर, आनंद यदु, कुलेश्वर चंद्राकर, अनुराग चंद्राकर, प्रमोद शर्मा, कृष्णकांत भारती पंचायन लक्ष्मी रेड्डी भारती बैस सत्यप्रकाश सिन्हा, सत्यम चंद्राकर आदि उपस्थित थे।