विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों सम्मिलित हुए इंदर चोपड़ा
धमतरी. विश्व के रचयिता भगवान विश्वकर्मा जन्म उत्सव के पावन असवर पर राजमिस्त्री पेटी ठेकेदार, पेंटर मजदूर संघ, कारपेंटर संग के द्वारा विभिन्न क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजा, रामधुनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें पूर्व विधायक धमतरी इंदर चोपड़ा विभिन्न कार्यक्रम में क्रमशः बोडरा, खपरी, दरगाहन, लिमतर, मकई चौक में उपस्थित हुए.
इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी का पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों के खुशहालियों एवं सुख समृद्धि की कामना की और कहा कि विश्वकर्मा जी को सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी का सातवां पुत्र माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता है। मान्यता है कि संपूर्ण सृष्टि पर जीवन के संचालन के लिए जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, वह भगवान विश्वकर्मा की देन है। अगर उन्हें दुनिया का पहले शिल्पकार, वास्तुकार या इंजीनियर कहें तो गलत नहीं होगा। इस कारण प्रतिवर्ष विश्वकर्मा जयंती के मौके पर औजारों या सामान की पूजा होती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राजू चंद्राकर सुरेंद्र चंद्राकर प्रवीण साहू दिग्विजय सिंह ध्रुव बंटी रामटेक तिलक देवांगन, बोहरिक राम ध्रुव, कैलाश चन्द्र किरण, रामनारायण साहू, विमल साहब, लेमन पटेल, लक्ष्मी नारायण ध्रुव, भूखंद्र, लोकेश पटेल, सुरेश ध्रुव, अर्जुन ध्रुव, संतराम ध्रुव, लखन ध्रुव, हेमंत पटेल, तिजूराम ध्रुव, खुमन यादव, रेखराम पटेल, तेजराम ध्रुव, रूद्रेश ठाकुर, गोविंद ध्रुव, रविदास, चेतन ध्रुव, खिलेंद्र ध्रुव, प्रेम सिंह पटेल, दीपक ध्रुव, प्रीतम ध्रुव, उत्तम दास, रोशन ध्रुव, रूपेश मरकाम, मोहित, खेलन, सुमन बड़ी संख्या में समिति के सदस्य, माताएं बच्चे बड़ी उपस्थित थे।