Uncategorized
घायल जवान को समाजसेवी सन्नी छाजेड़ द्वारा पहुँचाया गया अस्पताल
धमतरी। बीती रात 8:30 बजे की आस पास दुगली कोलियारी के पास एक सीएफ का जवान रोड किनारे घायल अवस्था में खून से लथपथ तड़प रहा था जिसे बस में सवार यात्रियों द्वारा सर्वधाम् सेवा समिति के अध्यक्ष सन्नी छाजेड़ को तुरंत सूचना दिए सूचना मिलते ही सन्नी छाजेड़ प्राइवेट कार बुकिंग कर घायल जवान अनिल कुमार को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया जंहा दुगली पुलिस सब स्पेक्टर रमेश साहू एवं शिवा प्रधान,डुमन साहू के सहयोग से भर्ती करा कर इलाज करवाया गया जिसके चलते अब जवान की स्थिति में सुधार है इस प्रकार समाज सेवी सन्नी छाजेड के द्वारा मानवता का मिशाल पेश किया गया.