छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रायपुर में प्रदेश स्तर पर हुआ व्यापारिक सम्मेलन
अध्यक्ष महेश जसूजा के अध्यक्षता में धमतरी के पदाधिकारी भी हुए शामिल
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी बने व्यापारिक कल्याण ग्रुप के सदस्य
धमतरी। रायपुर में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा व्यापारिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा व्यापारी कल्याण बोर्ड के नाम से नया मंडल बनाया है,जिसके पूरे देश के चेयरमैन सुनील सिंघवी एवं पूरे देश के इस बोर्ड में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी को इस व्यापारिक कल्याण ग्रुप में सदस्य बनाया गया ताकि पूरे प्रदेश के सभी व्यापारियों की समस्याएं नरेन्द्र मोदी तक जा सके इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा की अध्यक्षता में धमतरी चेम्बर के सभी पदाधिकारी चेयरमैन अरविंद दोषी ,प्रदेश उपाध्यक्ष रामू वाधवानी ,प्रदेश महामंत्री धनराज लूनिया, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, सलज अग्रवाल,किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश वारल्याणी,महेश नरवानी दीनू मुलवानी, पराग जसूजा,विजय गोलछा एवं अन्य व्यापारी शामिल हुए।
आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश के जिसमे जगदलपुर कोंडागांव कांकेर अंबिकापुर खरसिया बिलासपुर राजनांदगांव तिल्दा लगभग 400 से ज्यादा व्यापारी शामिल हुए, श्री सिंघवी ने बताया की छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स की तारीफ करते हुए कहा की अब छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स का नाम पूरे देश में चलता है, इसीलिए प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी को इस मंडल में सदस्य बनाया है। यह हमारे छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारी भाइयों के लिए खुशखबरी है की अब हम सभी व्यापारी भाइयों की समस्याओं को प्रधानमंत्री तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा, इससे पहले भी दिल्ली में व्यापारिक समस्याओं के लिए गठन होता था परंतु उस गठन में सारे बड़े अधिकारी होते थे व्यापारियों को सिर्फ विशेष आमंत्रित किया जाता था,परंतु अब इस गठन में सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों के अध्यक्ष या उनके सदस्य ही बैठेंगे,जिसका फायदा सिर्फ व्यापारियों को ही होगा उनकी समस्याओं को को दिल्ली तक पहुंचाने का काम अमर पारवानी द्वारा किया जायेगा।