श्री शत्रुजंय महातीर्थ की नव्वाणु यात्रा एवं तपस्या के अनुमोदार्थाे का हुआ बहुमान, निकाली गई भव्य बरघोड़ा यात्रा
पाश्र्वनाथ जिनालय से निकली शोत्रायात्रा, रास्ते भर समाजजनों द्वारा किया गया स्वागत, सम्मान
रात्रि में होगी भव्यातिभव्य परमात्म भक्ति कार्यक्रम
धमतरी। श्री शत्रुजंय महातीर्थ की नव्वाणु यात्रा एवं तपस्या के अनुमोदार्थ, श्री आदिनाथ भगवान की छत्र-छाया में छत्तीसगढ़ श्रृंगार संयम सारथी प.पू. आचार्य भगवंत श्री जिन पियुष सागर सुरिश्वर जी म.सा. और विशाल साधु साध्वी के निश्रा एवं शुभाशीर्वाद से धमतरी शहर के राहुल पारख पिता कुशलचंद पारख, संस्कार पास्ख पिता विजय पारख, मोक्ष पारख पिता पारस पारख, तन्मय लुनिया पिता मानक लुनिया, विनोद संचेती पिता रतनलाल संचेती, सुजल संचेती पिता विनोद संचेती, कु. भक्ति पारख पिता पंकज पारख, कु. मानसी भंसाली पिता भीमराज भंसाली, कु. मुस्कान भंसाली पिता कैलाश भंसाली, क. स्नेह राखेचा पिता आशीष राखेचा, डॉ. प्रांजलि बुरड पिता ललित बुरड, कु. स्नेहा श्रीश्रीमाल पिता निर्मल श्रीश्रीमाल श्रीमती डॉली संचेती पति राजेश संचेती, श्रीमती निधि सांखला पति नवीन सांखला, श्रीमती अर्पणा पारख पति पंकज पारख की शत्रुजंय गिरिराज सिद्ध क्षेत्र की नव्वाणु यात्रा सुख-साता पूर्वक सम्पन्न हुई। जिनके अनुमोदनार्थ आज सुबह समस्त नव्वाणु अराधकों का बहुमान श्री जैन श्वोताम्बर मूर्ति पूजक संघ द्वारा (श्री पाश्र्वनाथ जैन मंदिर, ईतवारी बाजार) में किया गया।
इसके पश्चात भव्य शोभायात्रा (बरघोड़ा) पाश्र्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार से निकली। रास्ते भर समाजजनों द्वारा नव्वाणु अराधकों का सम्मान किया गया। इस दौरान समाज के युवाओं द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। शोभायात्रा घड़ी चौक होते हुए आदिश्वर जिनालय पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल हुए। इसके पश्चात दोपहर को श्री आदिनाथ दादा की पूजा आदिश्वर जिनालय में हुई। जिसके लाभार्थी समस्त नव्वाणु आराधक परिवार रहे। रात्रि 8 बजे भव्यातिभव्य परमात्म भक्ति कार्यक्रम होगा। सुप्रसिद्ध गायिका स्नेहा जैन (राजिम) एवं सुरभि जैन (रायपुर) द्वारा प्रस्तुति धनकेशरी मंगल भवन, आमापारा में दी जाएगी।
अराधक परिवार उपधानपति भानीराम प्रतापचंद राखेचा तेजमल भंवरलाल पारख, रतनलाल विनोद कुमार संचेती, संघवी नेमीचंद लक्ष्मीलाल लुनिया, रतनलाल देवराज राजेश कुमार सांखला, बाबूलाल चंपालाल भंसाली, प्रकाशचंद योगेन्द्र पंकज पारख, छगनलाल निर्मल कुमार श्रीश्रीमाल जेठमल ललित कुमार बुरड ने शोभायात्रा में शामिल समस्त लोगो का आभार जताने के साथ ही रात्रि में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाने की अपील की है।
पूर्व विधायक व नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपाईयों ने किया अराधकों का सम्मान
शत्रुजंय गिरिराज सिद्ध क्षेत्र की नव्वाणु यात्रा पूरी करने वालो का अनुमोदनार्थ आज सुबह समस्त नव्वाणु अराधकों का बहुमान श्री जैन श्वोताम्बर मूर्ति पूजक संघ द्वारा कर भव्य शोभायात्रा (बरघोड़ा) पाश्र्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार से निकली। इस दौरान पूर्व विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू शोभायात्रा में शामिल हुई और आरधको का सम्मान किया इस मौके पर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, पार्षद विजय मोटवानी, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, जय हिन्दूजा, प्राची सोनी, भरत सोनी सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।