Uncategorized
स्वामी टेऊँराम के 138 वें जन्मोत्सव पर पांच दिवसीय महोत्सव की हुई शुरुवात
धमतरी. सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ श्रीमद् भगवत गीता एवं आचार्य स्वामी टेऊँराम जी महाराज के द्वारा रचित श्री प्रकाश ग्रन्थ का विधिवत प्रारंभ हुआ इन पाठों का प्रारंभ श्री प्रेम प्रकाश मण्डलाचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 138 वे जन्मोत्सव के निमित पंच दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत किया गया।