टोल टैक्स से जिलेवासियों को छूट देने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरुद विधानसभा क्षेत्रवासियों सहित धमतरी जिला के वाहनों को टोल प्लाजा में टैक्स फ्री करने का मांग को लेकर कुरुद ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम दीनदयाल मंडावी को ज्ञापन सौंपते हुए सार्थक प्रयास करने का अपील की हैं। कांग्रेसियों ने एनएच द्वारा मांग को अनदेखा किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा व नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार ने कहा कि स्थानीय लोगों को इस भार से मुक्त किया जाना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के लिए भी कोई छूट नहीं दिया गया है। पास की सुविधा भी माह के हिसाब से है। एक से अधिक वाहन धारकों को कोई छूट नहीं दिया गया है। लोगों में टोल प्लाजा के टैक्स को लेकर असंतोष है। इस अवसर पर जिपं सभापति तारिणी चन्द्राकार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी कुरूद अध्यक्ष आशीष शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकार, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश्वर साहू, पूर्व सेवादल प्रदेश सेवादल संयोजक रवि शर्मा, जनपद पंचायत सभापति रविन्द्र साहू, सहित काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।