एसडीएम मंडावी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड का किया औचक निरीक्षण
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशन में एसडीएम दीनदयाल मंडावी कुरूद ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड का औचक निरीक्षण किया। बाह्य रोगी विभाग के निरीक्षण में 127 मरीज का पंजीयन पाया गया, तीन मरीज भर्ती मिले। गैर संचारी रोग विभाग में 45 प्रकरणों का बीपी शुगर जांच करना पाया गया तथा लैब में 50 लोगों का जांच किया गया। एसडीएम ने खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा ठाकुर को अधिक से अधिक भर्ती मरीजों को सेवा देने निर्देशित किया एवं सभी मरीजों का ऑफलाइन तथा ऑनलाइन इंद्राज करने को कहा गया। पोषण पुनर्वास केंद्र में 7 कुपोषित बच्चे भर्ती मिले शेष तीन खाली बिस्तर में महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर 3 बच्चे और भर्ती करने को कहा गया। तत्पश्चात उन्होंंने मितानिन प्रशिक्षकों की बैठक ली। जिसमें विकासखंड मगरलोड में 18750 ओआरएस पैकेट तथा 95 हजार जिंक गोली 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बांटने के लिए दिया गया है जिसे सभी मितानिनों को घर-घर जाकर बांटने हेतु निर्देशित किया गया। बीपीएम मनोज पटेल ने बताया ब्लड स्टोरेज यूनिट हेतु एक कमरा को रिपेयरिंग किया जा रहा है। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड में ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर उपलब्ध है तथा सीएससी मगरलोड ब्लड स्टोरेज यूनिट का लाइसेंस चालू है परंतु प्रशिक्षित मेडिकल ऑफिसर नहीं होने के कारण वर्तमान में रक्त अंतरण सेवाएं नहीं हो रही है। चिकित्सा अधिकारी प्रशिक्षित होने के पश्चात हीमोग्लोबिन लेवल 7 ग्राम से कम वाले मरीजों को रक्त अंतरण सेवाएं शीघ्र चालू कर दी जाएगी।