पंडाल सजावट में शिवचौक दुर्गोत्सव समिति, झांकी प्रदर्शन में नवमित्र मंडल दुर्गात्सव समिति विवेकानंद नगर रही प्रथम
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आयोजित विसर्जन झांकी व पंडाल सजावट प्रतियोगिता के पुरुष्कारो की हुई घोषणा
सर्व हिंदुत्व एकीकरण के भाव से आयोजित कार्यक्रम रहा सराहनीय – दीपक सिंह ठाकुर
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल धमतरी नगर द्वारा आयोजित विसर्जन झांकी व पंडाल सजावट प्रतियोगिता के पुरुष्कार घोषणा व वितरण कार्यक्रम का आयोजन गांधी मैदान में किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी नगर के महापौर विजय देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार दीपक लखोटिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपक जैन एवं निर्णायक समिति उपस्थित थे। झांकी विसर्जन में शामिल हुईं 10 समिति एवं पंडाल सजावट में भाग लेने वाली 24 समिति पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रही। कार्यक्रम में दीपक लखोटिया एवं विजय देवांगन ने समितियों का उत्साह वर्धन किया और आयोजन समिति को भी सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं ।कार्यक्रम में स्थल सजावट व झांकी प्रदर्शन में क्रमश: प्रथम , द्वितीय , तृतीय पुरुष्कार रखे गए थे, पंडाल सजावट में क्रमश: शिवचौक दुर्गोत्सव समिति शिव चौक, आदर्श दुर्गोत्सव समिति टिकरापारा (मां दंतेश्वरी), श्री गणेश दुर्गोत्सव समिति बासपारा (धमतरी की रानी) एवं झांकी प्रदर्शन में क्रमश: नवमित्र मंडल दुर्गात्सव समिति विवेकानंद नगर (धमतरी की महारानी), सार्वजनिक दुर्गात्सव समिति मराठापारा, मां बम्लेश्वरी दुर्गोत्सव समिति ब्राम्हणपारा की दुर्गोत्सव समितियों ने बाजी मारी। आयोजन समिति ने सभी पण्डालों को पुरुष्कार वितरण किया साथ ही समाज में धर्म सेवा कर रहे गौसेवक नीरज पांडे एवं मूर्तिकारों को प्रतीक चिन्ह व श्री फल देकर सम्मानित किया।
आयोजन को सफल बनाने समिति से नगर अध्यक्ष कैलाश बख्तानी, संयोजक चित्रेश साहू , कार्याध्यक्ष पीयूष पारख, अमित सोना,सत्यम सिन्हा, गौरव जैन, एकनाथ साहू , हिमांशु,दुर्गेश साहू, विजयंत, गौरव गोयल, निकेतन, आदित्य अनिमेष,पुलकित जुटे रहे। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक दीपक सिंह ठाकुर ,हेमराज सोनी, संदीप अग्रवाल, डाकेश्वर साहू, व्यवस्था सम्बन्धी कार्यों का क्रियान्वयन किया। दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी समितियों की झांकी बहुत ही उत्कृष्ट थी और पंडाल सजावट भी एक से बढ़कर एक थी, निर्णायक समिति द्वारा बहुत मेहनत की गई एक एक बिंदु पर विचार किया गया, तब इतनी मेहनत के बाद परिणामों की घोषणा हो पाई।मुख्य रूप से समाज में बंटे जाति प्रथा को छोड़कर उत्कृष्ट हिन्दू समाज के उद्भव हेतु यह जनजागरण कार्यक्रम है, समूचा क्षेत्र माता की भक्ति में लीन था सर्व हिंदुत्व एकीकरण के भाव से कार्यक्रम आयोजित किया गया था।दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के समस्त कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रान्त के देवतुल्य प्रचारक नन्ददास दंडोतिया एवं उनके सहभागी टीम के मार्गदर्शन में ही सम्भव हो पाती है।