कांग्रेस जांच कमेटी के माध्यम से दुष्कर्म पीडि़ता बच्ची की पहचान उजागर करने का प्रयास करेगी तो होगी कार्रवाई – अजय चन्द्राकर
कुरुद विधायक ने कांग्रेस पर दुष्कर्म जैसी गंभीर विषय पर राजनीति करने का लगाया आरोप
अच्छे अस्पताल में बच्ची का हो रहा उपचार, बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर बरती जा रही गंभीरता
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। कुरुद विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 4 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के संबंध में कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने इस मुद्दे पर आज पत्रकारों से चर्चा की। और इस गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा राजनीति करने का आरोप लगाया है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि बच्ची से दुष्कर्म की घटना अत्यंत गंभीर विषय है। दुष्कर्म जैसे विभत्स अपराध को झेल रहे बच्ची व उनके परिवार को हमारी पूरी सहानभूति व सहयोग है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि बच्ची व उनके परिवार की पहचान उजागर न हो। अभी तक नाम गोपनीय रखा गया है। प्रशासन की देखरेख में उचित कार्रवाई की गई। बच्ची के उपचार किसी प्रकार की कहीं कमी नहीं आने दिया जाएगा। वर्तमान में एक अच्छे अस्पताल में बच्ची का उपचार हो रहा है। और यदि आवश्यकता हुई तो और भी बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाएगी। अजय चन्द्राकर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने इस घटना के लिए जांच कमेटी गठित की है। कांग्रेस की जांच समिति प्रशासन से या जेल मिलकर व घटना की जांच गांव पहुंचकर एवं पीड़िता के परिजनों से मिलकर पीडिता का नाम उजागर करने की कोशिश करेगी तो भाजपा इसका पूरजोर विरोध करेगी और कांग्रेसियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। यह घटना 18 सितंबर की है, महीने भर बाद कांग्रेस द्वारा समिति घोषित करना आश्चर्यजनक और हास्य पद है। कांग्रेस संवेदनशील विषयो पर राजनीतिक करने से बाज आए। प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा शेष नहीं है यदि कांग्रेस को राजनीति ही करनी है तो ऐसे गंभीर विषयों को छोड़ दे और अन्य विषय तलाशे।प्रदेश में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा शेष नहीं है खाली बैठने के सिवाय कांग्रेस जलेबी खाए ।