Uncategorized

महापौर विजय देवांगन ने उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से मुलाकात कर शहरहित की विभिन्न मांगों के लिए सौंपा

धमतरी- सर्वप्रथम जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष विनय देवांगन के मांगों का समर्थन करते हुए महापौर विजय देवांगन ने उपमुख्यमंत्री से समाज में किचन सेट हेतु 25 लाख देने का विनम्र निवेदन किया इसके उपरांत शहर के मांगों को रखते हुए पूर्व में निरस्त हुए 5 करोड़ के कार्य की पुना: स्वीकृत करने की मांग रखी.नगर निगम में जो पुराने मांग है जिसमें गोकुल नगर विकास कार्य=542.22लाख,मल्टीलेवल पार्किंग1004.24लाख, हाईटेक बस स्टैंड निर्माण कार्य1400.00लाख,स्विमिंग पूल निर्माण कार्य 360.84लाख,ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य 1534.23लाख ,गोल बाजार का पूर्ण निर्माण 1470.23लाख,सहित विभिन्न शहर के मांगों सहित रोड नाली बिल्डिंग के मांगों की उपमुख्यमंत्री अरुण साहू के समक्ष रखा और स्वीकृति प्रदान करने का निवेदन किया.पूर्व में निरस्त किए गए कार्यों को पुनः अनुमति प्रदान करने की मांग भी रखी जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 30 से हरफतराई रोड तक बी.टी. रोड सह क्रैश बैरियर निर्माण कार्य
200.80 लाख,ब्राम्हणपारा वार्ड में गुरूद्वारा से गणेश चौक से पीपल पेड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 4.17 लाख,
सुभाष नगर वार्ड में खम्हन बाड़ी के पास सामुदायिक भवन के प्रथम तल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य 4.17लाख,
पोष्ट ऑफिस वार्ड में साहू समाज भवन के सामने से निखिल इंस्टीट्यूट तक बी.टी. रोड निर्माण कार्य 4.77लाख,आमापारा वार्ड में पुत्री शाला के सामने से मठ मंदिर चौक तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 5.94लाख,
मोटर स्टैण्ड वार्ड में बोर-खनन कार्य 1.50लाख,श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में शरीफ रोकड़िया घर से शर्मा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5.43लाख,
रिसाई पारा पूर्व वार्ड में आटा चक्की से लेकर जायका जहान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.21लाख,स्वामी विवेकानंद वार्ड में दामा घर से टिम-टिम गार्मेंट रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 3.31लाख,
दानीटोला गौठान में शेड निर्माण कार्य 10लाख,नयापारा वार्ड में शीतला मंदिर के पास चबूतरा निर्माण कार्य 8.86लाख,
महिमासागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में चेजिंग रूम निर्माण कार्य 1.45लाख,
महिमासागर वार्ड स्थित एकलव्य खेल मैदान में वॉश रूम निर्माण कार्य 1.55लाख,
श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में नरेश यादव घर के बाजू सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5.00लाख,
नवागांव वार्ड में उमंग चौक के सामने सीसी रोड 3.30लाख,
पोष्ट आफिस वार्ड में गली नं. 03 गौरव पथ रोड से आर.पी. गोस्वामी घर से होते हुए भारत मिश्रा घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 4.31लाख,
रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में हरप्रीत सिंग गिल घर से शिव टेलर्स तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 1.07लाख,पुत्री शाला चौक का विकास एवं सौंदर्गीकरण कार्य 4.40लाख,राजीव गांधी चौक का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य 10.24लाख,मराठापारा वार्ड में अनील रंगोली भण्डार से लेकर मनोज पवार घर तक आरसीसी नाली एवं स्लैब निर्माण कार्य 8.75लाख,डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड स्थित आमातालाब में घाट निर्माण कार्य 3.99लाख,सोरिद वार्ड में लीमाही तालाब में पचरी निर्माण कार्य 3.49लाख,जालमपुर वार्ड में दुर्गा चौक से अर्चना देवागन घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 5.66लाख,जालमपुर वार्ड में गजाधर पटेल घर से राजेश लोधी घर तक पी.सी.सी नाली एवं क्रॉस नाली निर्माण कार्य 0.70,
मराठा पारा वार्ड में मंदरमाई गली गौरा गौरी चौक के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 13.27लाख,मराठा पारा वार्ड में स्वास्थ्य केन्द्र गौरा चौरा के पास आर.सी.सी. नाली एवं स्लैब निर्माणध्मरम्मत कार्य 0.58,
महिमासागर वार्ड में मेनरोड रतन कॉलोनी (अटल आवास) से मंदिर तक बी.टी. रोड 14.50लाख,
इंदिरा गांधी चौक का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य 28.79लाख,
सोरिद वार्ड डीपोपारा में मॉडल स्कूल के पास सुलभ शौचालय का मरम्मत कार्य 1.41लाख,
गोकुलपुर वार्ड स्थित कलार तालाब में प्रोटेक्शन वॉल का मरम्मत कार्य 1.86लाख,
गोकुलपुर वार्ड में शिव चबूतरा देवलाल साहू घर के पास सी.सी. रोड निर्माण 1.12लाख,मठपारा (सोरिद मुक्तिधाम) का सौंदर्याकरण कार्य 54.99लाख,
रामसागरपारा तालाब का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य 52.87लाख शामिल है.

2024,25 के नवीन प्रस्तावित कार्यों की सूची

औद्योगिक वार्ड में दुर्गा मंदिर के पीछे सी एस पी जी सी एल आफिरा के पास गार्डन निर्माण=
9.58लाख,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड नं. 10 में श्रीनाथ कॉलोनी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 20.00लाख,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड को 10 में स्ट्रीट पोल नं. 10/125 से लेकर रवि सुंदरी घर तक (श्रीनाथ कालोनी) तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.99लाख,श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में नवीन सांखला घर से हरफतराई मेन रोड तक सीसी रोड निर्माण कार्य 9.39,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखजी वार्ड में अमीत शर्मा घर से परमहंस कालोनी तक सीसी रोड निर्माण कार्य 3.45लाख,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के 10 में महंगी लाल चकधारी घर से अमृत साहू घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 3.45लाख,डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में पवन अग्रवाल घर से रतन अग्रवाल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4:17लाख,
साल्हेवारपारा वार्ड में राम साहू घर से दिनेश वाकुर घर तक आर.सी.सी. गाली निर्माण कार्य 7.84लाख,साल्हेवारपारा वार्ड में हेमंत सोनी घर से पुनित ठाकुर घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 9.35लाख,साल्हेवारपारा वार्ड श में सुगन तालाब के पास सामुदायिक शौचालय का मरम्मत कार्य 7.90लाख,ब्राम्हणपारा वार्ड में गणेश चौक राजेन्द्र पान ठेला से पीपल पेड शंकर मंदिर तक सी सी. रोड एवं क्रास नाली निर्माण कार्य 2.92लाख,कोष्टापारा वार्ड में हनुमान मंदिर से लेकर आजाय चौक तक सीसी रोड निर्माण 3.76लाख,कोष्टापारा वार्ड में यादव समाज भवन से लेकर मदन बंजारे घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 4.20लाख,
जालनपुर वार्ड में नारायण सिन्हा घर से होते हुए हनुमान मंदिर से पानी टंकी तक सीसी रोड निर्माण कार्य 4.98लाख,जालमपुर वार्ड में भोपाल राम पटेल घर से लेकर वानखेडे बाड़ी तक इंटरलाकिंग पथचे निर्माण कार्य 3.82लाख,
विध्यवासिनी पार्ड में कुम्हार गली और टंकी के पास सीसी रोड निर्माण कार्य 1.92लाख,
विध्यवासिनी वार्ड में पारस यादव गली में सीसी रोड निर्माण कार्य 0.38,विध्यवासिनी वाड में सामुदायिक शौचालय से झुकुराम साहू घर तक सीसी रोडनिर्माण कार्य 1.86लाख,विध्यवासिनी वार्ड में विध्यवासिनी सामुदायिक भवन के पारा आरसीसी नाली निर्माण कार्य 1.02 लाख,
विध्यवासिनी वार्ड में बैला बाजार के पास आारसीसी नाली निर्माण कार्य 2.22लाख,विव्ध्यवासिनी वार्ड में वाल्मिकी भवन से नवानदी पुलिया तक आरसीसी नाली निर्माण 2.30लाख,
दानीटोला वार्ड में अटल आवास के पास सामुदायिक शौचालय का मरम्मत कार्य 6.00लाख, गोकुलपुर वार्ड में पवन साहू घर के पास सीसी रोड निर्माण कार्य 5.21लाख,गोकुलपुर वार्ड में गणेश साहू से चमेली साहू पर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 0.75,गोकुलपुर वार्ड में भटगांव रोड शौचालय के पास बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य 4.57लाख,मराठापारा वार्ड में अनील रंगोली से सांई मंदिर और लक्ष्मण राव पवार से गोलू पवार घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य १५.००लाख, पोस्ट ऑफिस वार्ड में भोला गली में सीसी रोड निर्माण कार्य 1.00लाख,
पोष्ट ऑफिस वार्ड में सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल से लेकर रामखिलावन कौशल घर
तक सीसी रोड निर्माण कार्य 1.50लाख पोस्ट ऑफिस वार्ड में भावना गोरे घर से लेकर मुसलमान घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 1.02लाख,
नयापारा वार्ड में मंगलू घर के पास रंगमंच निर्माण कार्य 5.43लाख,रामसागरपारा वार्ड में रामसागर तालाब के पास आंगनबाड़ी में पेवर ब्लाक एवं कांक्रीट करण 3.25लाख, रामसागरपारा वार्ड में शिव मंदिर के पास चबूतरा निर्माण कार्य 3.53लाख,रामसागरपारा वार्ड में भोला साहू घर (पीपल पेठ) से शर्मा जी घर के पास तक सी.सी रोड निर्माण कार्य 4.52लाख,
रामसागरपारा वार्ड में रमेश ठाकुर घर से गौरव पथ रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 6.27लाख,
रामसागरपारा वार्ड में पार्वती निर्मलकर घर से गौरव पथ रोड तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 4.21लाख,डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में सेंट मेरी स्कूल से सेन समाज भवन तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 23.20लाख,
डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में नवकार हॉस्टल गली में सी.सी. रोड से ठाकुर नर्सिंगहोम के पीछे तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 6.50लाख,डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड क. में शत्रुधन पाण्डेय घर के पीछे गली में चर्च तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10.30लाख,डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में कुलेश सोनी घर से छोटू रजक घर तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 2.14लाख,डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड में सतराम वर्मा घर से शंकर रजया घर तक सी.सी. रोड निर्माग कार्य 4.31लाख,सोरिद वार्ड स्थित सिद्धार्थ नगर में आर.सी.सी. नाली का मरम्मत कार्य 2.59लाख,सोरिद वार्ड ठाकुर घर से रंजना कंवर घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 8.61लाख,सोरिद वार्ड में सरिता देहारी पर से प्रगीद यादव घर (डिपोपारा) तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 2.02लाख,
सोरिद वार्ड में ढाल सिंह सोरी घर से राम सिन्हा घर के पास रंगमंच तक आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 2.42लाख,
सोरिद वार्ड कमें शिव प्रसाद यादव घर से राजू वर्गीश घर के पास चर्च तक आर.सी. सी.नाली निर्माण कार्य 2.00लाख,
सोरिद वार्ड में राकेश जी घर से राजेश मसीह घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 3.24लाख,
सोरिद वार्ड में अनुराग सोनी घर से सोनबेर मेम घर के पास अनिल राधव पर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 10.92लाख,
सोरिद वार्ड में मनीष गजेन्द्र घर से पौचम सर घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 9.54लाख,
जोधापुर वार्ड में अमित देवांगन घर से पुराना जिम भवन तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य7.05लाख,जोधापुर वार्ड में बागतराई रोड स्थित नया तालाब में आर.सी.सी. पचरी निर्माण कार्य 2.83लाख,जोधापुर वार्ड में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 25.00लाख,स्वामी विवेकानंद वार्ड में रंगमंच के पास चबूतरा निर्माण कार्य1.31लाख,
स्वामी विवेकानंद वार्ड में पाण्डे हॉस्पिटल के सामने रंगमंच में बाउण्ड्रीवॉल निर्माण कार्य 2.80लाख,स्वामी विवेकानंद वार्ड में श्रद्धा गौर घर से संतोष मिश्रा घर तक आरसीसी गाली निर्माण कार्य 2.20लाख,स्वामी विवेकानंद वार्ड में बजरंग अग्रवाल घर के सामने सीसी रोड निर्माण कार्य 6.55लाख,
स्वामी विवेकानंद वार्ड में अशोक खण्डेलवाल घर से निर्मल साहू मेडिकल घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 2.57लाख,
स्वामी विवेकानंद वार्ड में अशोक खण्डेलवाल घर से निर्मल साहू मेडिकल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य 2.67लाख,
स्वामी विवेकानंद वार्ड में अटल आवास से लेकर राजेन्द्र सिन्हा घर एक सीसी रोड निर्माण कार्य 3.45लाख,विवेकानंद वार्ड में झूलेलाल गली के पास गली नं. 3 में सीसी रोड निर्माण कार्य 4.06लाख,रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में हिम्दुजा घर से हाजी करीम गली तक आर.सी.सी.नाली निर्माण कार्य 0.81,रिसाईपारा पश्चिम वार्ड में हररारीत सिंह खालसा घर से एन.एच. 30 होते हुए प्रकाश नाग घर तक सी.सी. रोड निर्माण कार्य 4.55लाख,रिसाईपारा पश्चिम वार्ड स्थित म्युनिसिपल स्कूल कैम्पस में इंटरलॉकिंग कांक्रीट का मरम्मत कार्य 3.57लाख,
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 10 में जैन मंदिर के पीछे उद्यान निर्माण कार्य 8.68लाख,
सालेवारपारा वार्ड स्थित सुगम तालाब का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य 35.19लाख,
डॉ. भीमराव अम्बेडकर वाड स्थित आमातालाब का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य ११२.५०लाख महात्मागांधी वार्ड में सीता कुण्ठ तालाब का विकास एवं सौंदयीकरण कार्य 112.19लाख,सोरिद मुक्तिधाम का विकास एवं सौंदयर्थीकरण कार्य 54.99लाख,रामसागर तालाब का विकास एवं सौंदर्याकरण कार्य 52.87लाख,
पोष्ट ऑफिस वार्ड में शासकीय अस्पताल के पास उद्यान निर्माण विकास कार्य 31.00लाख,
महिमासागर वार्ड स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में उद्यान निर्माण विकास कार्य 75 लाख शामिल है.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!