238 नग नशीली दवाओ के साथ एक आरोपी गिरप्तार
कुरूद थाना में धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध
अटल बिहारी स्टेडियम के पीछे गेट अटल आवास के पास एक पीला रंग के कैरी बैग में नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिकी करने की सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील सिंह राजपुत पिता श्रीराम चरित्र सिंह 52 वर्ष निवासी अटल आवास मकान नंबर 88 कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी को पकडकर विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही पर आरोपी सदर के कब्जे से NRX (डिसीक्लोमिने हाइड्रोक्लोराइड , ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड , अस्टमीनोफेन कैप्सूल्स ) स्पास्मो -प्रोक्सीवों प्लस 4 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 16-16 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 96 नग ,18 पत्ता 17 पत्ता में 8-8 नग एवं 1 पत्ता में 6 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 142 नग कैप्सुल कुल जुमला कैप्सूल कुल 238 नग कैप्सूल (कुल वजन 91.63 ग्राम) कीमती 2265.35 रूपये एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 2800 रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया है।
आरोपी सुनील सिंह राजपुत के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.- 350/24 धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरुण साहू, उपनिरी. चंद्रकांत साहू,थाना कुरूद से सउनि. कमीलचंद सोरी,पुष्पानंद ध्रुव, प्रआर. राजेश चंद्राकर,आर. रविकांत परिहार,संतोष ध्रुव, पूनम सेन,राजेश बंजारे
चौकी बिरेझर से प्रआर. सोहन ध्रुव,जितेंद्र चंद्राकर, तोषण साहू सायबर सेल से प्रआर. देवेंद्र राजपूत आर.गोपाल चंद्राकर,किशोर देशमुख,मुकेश मिश्रा का योगदान रहा।