भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में धमतरी टेलेन्ट सर्च क्रिकेट प्रीमियर लीग का फायनल मैच द 26 को होगा सम्पन्न
भाजपा महामंत्री रामू रोहरा द्वारा उद्घाटित धमतरी टेलेन्ट सर्च क्रिकेट प्रीमियर लीग का फायनल मैच 26 अक्टूबर दिन शनिवार को धमतरी रॉयल चैलेन्जर्स एवं धमतरी सुपर किंग्स के मध्य खेला जायेगा.ज्ञात हो कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार, धमतरी जिला के अंडर-19 से सीनियर वर्ग के ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों के टेलेन्ट को प्रतियोगिता के माध्यम से पहचान कर जिला स्तरीय क्रिकेट टीम बनाना एवं राज्य स्तरीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में धमतरी जिला की कुल 10 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के समस्त मैच लीग पद्धति से खेले गए अर्थात प्रत्येक टीम ने प्रतियोगिता के दौरान 5-5 मैच खेल सके, इसका विशेष ध्यान रखा गया । इन टीमों में धमतरी जिला के कुरूद, भखारा तथा नगरी ब्लॉक के ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों ने ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया.प्रतियोगिता के समस्त मैच 20-20 ओवर्स के रखे गये । समस्त मैच सफेट ड्यूज बॉल से खेले गए तथा यू-ट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया । मैच में शामिल समस्त टीमों के खिलाडियों हेतु ड्रेस तथा भोजन की व्यवस्था धमतरी जिला क्रिकेट संघ द्वारा प्रायोजकों के माध्यम से की गई.26 को इस प्रतियोगिता का फायनल मैच प्रातः 10.30 बजे भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य तथा अखिलेश खंडेलवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न किया जावेगा.प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों को कप एवं मैडल के माध्यम से पुरूस्कृत किया जावेगा । फायनल तथा समापन समारोह में विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार, भाजपा युवा नेता राजेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दीप शर्मा तथा धमतरी रॉयल चैलेन्जर्स के प्रायोजक विजय गोलछा एवं धमतरी सुपर किंग्स के प्रायोजक राजेश गोलछा के सानिध्य में सम्पन्न होगा । धमतरी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय बाबर तथा राकेश दीवान कोषाध्यक्ष, ने धमतरी जिला के समस्त ड्यूज बॉल क्रिकेट खिलाडियों, समस्त ब्यूरोचीफ, पत्रकारों व प्रशंसकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में 26 को प्रातः 11 बजे पी.जी.कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन करें । उक्त जानकारी सकुश गुप्ता
सहसचिव धमतरी जिला क्रिकेट संघ ने दी है.