भखारा पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा 5 जुआरियों को, 4 मोटर सायकल व 66450 नगद जप्त
घर घूसकर सो रही महिला से की लोहे की छिनी से की मारपीट, 7 पर की गई प्रतिबंधात्मक व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई
धमतरी। एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा लगातार गैर कानूनी कार्यो को अंजाम देने वालो पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में भखारा पुलिस ने छापा मारकर 5 जुआरियों को पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार भखारा थानान्तर्गत कुर्रा कचराबांधा तालाब के पास जुआ खेले जाने की सूचना मिली। जिस पर भखारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें परमानंद कुर्रे, अश्वन कुमार साहू सहित तीन अन्य जुआरी जुआ खेलते पकड़े। घटना स्थल से 4 मोटर सायकल, तास पत्ती व जुआरियों के कब्जे से 66450 रुपये नगद बरामद हुए। इसके जप्त करते हुए जुआ एक्ट 3 (2) के तहत कार्रवाई की गई। अर्जुनी थानान्तर्गत रामिन बाई साहू पति चन्द्रशेखर साहू 52 वर्ष ने धारा 452, 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कराया है कि उसका पति अपने घर देमार में सो रहा था तभी आरोपी श्याम साहू घर में घूसकर पुरानी रंजीश को लेकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे की छिनी से मारपीट कर चोट पहुंचाया।
एसपी आंजनेय वाष्र्णेय आदेशानुसार यातायात पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 25 मई को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस द्वारा 7 व मगरलोड पुलिस द्वारा 1 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। वहीं कोतवाली, अर्जुनी, मगरलोड, दुगली पुलिस द्वारा धारा 107, 116 व 151 के तहत कुल 5 लोगो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।