Uncategorized
मकई तालाब चौपाटी में पसरा अंधेरा, व्यापार हो रहा प्रभावित
धमतरी। नगर निगम द्वारा सुविधाएं व बेहतर व्यापार का भरोसा दिलाकर ठेले संचालकों, खाद्य सामाग्री विक्रेताओं को गुरुद्वारा गली से मकई तालाब किनारे शिफ्ट किया लेकिन अर्से बाद भी चौपाटी में व्यापारियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। जिससे धीरे-धीरे लोगो व ठेलो की संख्या घटती जा रही है। स्ट्रीट लाईट बंद रहने से विगत लगभग 10 दिनो से चौपाटी में अंधेरा छाया रहता है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। अंधेरे के चलते परिवार संग पहुंचने वाले लोग चौपाटी पहुंचने से परहेज करने लगे है। ऐसे में व्यवसायियों ने जल्द प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।