गांव गांव की रहसनाचा पार्टी कुरूद नगर में कर रही पारंपरिक नृत्य, लोग ले रहे होली गीतो का आनंद
विधायक अजय चंद्राकर ने रहसनाचा पार्टी का किया उत्साह वर्धन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। होली पर्व में ग्रामीण अंचल से रहसनाचा मंडली कुरूद नगर पहुंचकर नन्हे मुन्ने बच्चो ने आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित परिधानों में रास नृत्य किया। कुरूद से 25 किमी की दूर अभनपुर क्षेत्र के मोहंदी की रास नृत्य मंडली ने नगर भ्रमण किया। इसके साथ ही गांव गांव की रहसनाचा पार्टी कुरूद नगर में पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर रही है। लोग होली गीतो का जमकर आनंद ले रहे। विधायक अजय चंद्राकर ने रहसनाचा पार्टी का उत्साह वर्धन किया। गायक हुलास राम साहू, भोजराम साहू ने बताया कि 10 साल से रहस नृत्य कर रहे हैं और रायपुर, पाटन, अभनपुर में अपने मंडली द्वारा नृत्य करते हैं। इस साल पहली बार कुरूद नगर में अपनी मंडली द्वारा नृत्य करने पहुंचे है जहां नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। राधा कृष्णा रास मंडलियां विभिन्न फाग गीतो में वाद्य यंत्रों की धुन और राधा किशन भजनों में डंडे से डंडे टकराकर संगीत की धुन में कदम से कदम मिलाकर नाचते गाते आकर्षक झांकी निकाले। रहस नृत्य मंडली के गायक हुलास राम साहू एवं सहयोगी गणेश राम साहू भोजराम, घना राम साहू, बुलखो राम यादव, जीवराखन यादव, ओजस , गोलू, पिंटू सहित कितने कलाकारों ने राधा कृष्ण और बाल ग्वाल आदि आकर्षक वेशभूषा में थिरकते रहे।