तोड़े गए मंदिर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सहयोग से ग्रामीणों ने किया नवनिर्माण
धमतरी। ग्राम देमार के शिव मंदिर पर भू-माफियाओं की नजर थी। कुछ लोगों द्वारा मंदिर को तोड़कर हिन्दू समाज के आस्था को चोट पहुंचाया गया जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था। तोड़े गए मंदिर को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के सहयोग से ग्रामीणों ने पुनर्निमाण किया।विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने शिव को नमन करते हुए ग्रामवासियों को बधाई दी और जिलामंत्री रामचंद देवांगन ने बताया कि मंदिर विश्व हिंदू परिषद का विषय है और हिन्दू समाज की आस्था का केन्द्र है। जिसने भी मंदिर तोड़ने की साजिश की है उसे जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जिलाकार्यकारी अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर गिरफ्तार किया जाए। मंदिर के नव निर्माण में बसंत मीनपाल पूर्व उपसरपंच, शंकर पटेल ग्रामीण पंच, लीना सिन्हा ग्रामीण पंच, पार्वती सिन्हा ग्रामीण पंच, पुना राम सिन्हा, युवराज साहू, मूलचंद साहू, चित्रांश रजक, महेश यादव, पार्वती सिन्हा, रघुनंदन ध्रुव, गोदावरी यादव, केशु यादव, चित्ररेखा सिन्हा, सीमा यादव, हेमलता साहू, संतोष यादव, रामकृष्ण यादव, शिशुपाल साहू, सरस्वती साहू, छबीला साहू, धन बाई, गुंजा डोमन सिन्हा के साथ समस्त ग्रामीण शामिल रहे।