विधायक ओंकार साहू ने ग्राम डोड़की के देवांगन समाज परिसर में 5 लाख के टीना शेड निर्माण का किया भूमिपूजन
ग्राम पंचायत डोड़की में विधायक ओंकार साहू ने देवांगन समाज की मांग पर टीन शेड की घोषणा की थी। इसका भूमिपूजन कर कार्य की शुरुआत की गई। विधायक निर्वाचन होने के बाद लगातार क्षेत्र में दौरा कर लोगों के मांगो के अनुरूप कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं | इस दौरान देवांगन समाज के प्रतिनिधियों द्वारा टीन शेड की मांग रखी गई थी। जिसे धमतरी विधायक ओंकार साहू नें सहज स्वीकारा हैं विधायक ओंकार साहू ने कहा आप लोगों द्वारा टीन शेड की मांग की गई थी, जो आज पूरा हो रहा है। विधायक ने कहा कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम होते हैं। बरसात व तेज धूप निकल आने से बाधा उत्पन्न होती रही हैं। लेकिन अब परेशानी नहीं होगी। अब सभी कार्यक्रम सुचारु रूप से सम्पन्न हो पाएंगे | उन्होंने कहा कि देवांगन समाज छत्तीसगढ़ का एक प्रतिष्ठित समाज है, जो कृषि कार्य के साथ-साथ व्यवसाय में भी अग्रणी है। छत्तीसगढ़ के लोगों ने देवांगन समाज की मेहनत और विश्वसनीयता को देखते हुए उन्हें महाजन की उपाधि दी है। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, सरपंच प्रदीप सिन्हा , जीवराखान देवांगन जोन अध्यक्ष , भोलेनाथ देवांगन पूर्व अध्यक्ष देवांगन समाज , अश्वनी सिन्हा, नोमेश सिन्हा, मनीलाल देवांगन अध्यक्ष अछोटा मण्डल, रामरतन देवांगन, सोहन देवांगन, योगेन्द्र देवांगन , योगेश्वर देवांगन, संतोष देवांगन, भीम देवांगन,दुलारू राम ध्रुव, ईश्वर सिन्हा, मुरार बांधे, प्रदीप ध्रुव,श्री राम सिन्हा, रामभरोसा साहू , किसन सिन्हा साथ में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व ग्राम वासियो की उपस्थिति रही |