सिटी कोतवाली द्वारा आमातालाब रोड स्टेडियम में किया गया पैदल पेट्रोलिंग
चाय ठेले एवं चौपाटी के आस पास अनावश्यक रोड में गाड़ी खड़ा कर बैठने वाले मनचले लड़को को भी समझाईश देकर भगाया गया
सिटीकोतवाली धमतरी द्वारा आमातालाब रोड में पैदल पेट्रोलिंग किया गया एवं स्टेडियम के सामने चाय ,एवं चौपाटियों के सामने रोड में मोटर सायकल खड़े कर अनावश्यक बैठने वाले मनचले लड़को को समझाईश देकर वहां से भगाया गया।साथ ही दुकानदारों को भी रोड में वाहन ना खड़ी करने की समझाईश दिया गया।पैदल पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस के प्रति भय तथा आम जनता व व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बने रहे इसलिए, धमतरी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। चौपाटी व्यवसायियों को रोड के किनारे लगाने एवं देर रात्रि तक दुकान खोल कर ना रखने के लिए हिदायत भी दी गई।सूनसान एवं अंधेरे जगह मे बैठे व्यक्तियों को भी समझाईश दिया गया।सभी थाना चौकी क्षेत्रों में त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए लगातार पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है।इस दौरान थाना सिटीकोतवाली से उनि. विनोद शर्मा,लक्ष्मीकांत शुक्ला,सउनि.हेमंत ध्रुव, प्रआर.पारसचंद सोम आर.मिथिलेश तिवारी,खेम लाल यादव,सुरेंद्र डडसेना, चंद्रहास टंडन,मआर.अनिता सिंह,सोनम शुक्ला,सोनिया साहू सहित कोतवाली पुलिस बल साथ रहे।