कार ने बाइक सवार को मारी ठोकर, युवक की मौत
नेशनल हाईवे में भाठागांव के पास हुआ सड़क हादसा, गुस्साये ग्रामीणो ने किया चक्काजाम
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । शनिवार को दोपहर लगभग 2 बजे नेशनल हाईवे भाठागांव में घर व्यंजन और पहुना ढाबा के बीच सड़क पर घटना हुई। घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। क्रॉसिंग पार करते समय कुरुद की ओर से आ रहे गांव के युवक विनय उर्फ बबला बंजारे 18 वर्ष पिता सुरेश बंजारे हीरो डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी 05-6872 की विपरीत दिशा अभनपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो कार क्रमांक सीजी 04 एएन 7766 के साथ भिड़ंत हो गई। मौके पर ही विनय कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही गांव के युवक बड़ी संख्या में घटनास्थल पहुंच गए। आक्रोशित होकर कार में तोडफ़ोड़ करते हुए सड़क पर ही डट गए। इधर सूचना पर कुरुद थाना से पहुंचे कुछ पुलिस कर्मी युवाओं के आक्रोश को देख लाश नही उठा पाए। जिससे वहां झूमाझटकी सहित माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियो को खबर कर अतिरिक्त बल की मांग की। लगभग पौने 3 बजे चक्काजाम समाप्त हो पाया। अधिकारियों के काफी समझाने पर घंटो बाद पुलिस शव को अपने कब्जे ले पाई पाई ओर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दौरान हाइवे में दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई थी। इधर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया है।