मोहल्ला क्लिनिक के लिए नपं अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। वंदेमातरम वार्ड, वार्ड क्रमांक 15, अटल आवास, साहू समाज भवन के पास छत्तीसगढ़ राज्य मेडिकल कार्पोरेशन द्वारा मूलभूत सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर व नजदीक में उपलब्धता को लेकर लगभग 22 लाख रूपये के लागत का मोहल्ला क्लिनिक निर्माण हेतु भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, वार्ड पार्षद व सभापति मनीष साहू, उपाध्यक्ष, कृषि उपज मंडी बोर्ड प्रमोद साहू, अध्यक्ष ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी आशीष शर्मा के द्रारा किया गया। अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने कहा कि नगरवासियो के मुलभूत समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पूर्ण किया जा रहा है । वार्ड पार्षद व सभापति मनीष साहू ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक खुल जाने से आसपास के वार्डवासियों व नगरवासियों को स्वास्थ्य सेवा नजदीक व सुगमता से मिल सकेगा। इस अवसर पर पार्षद राघवेंद्र सोनी, पार्षद उत्तम साहू, सदस्य जीवन दीप समिति सिविल अस्पताल कुरूद, गोकुल साहू ,संतोष प्रजापति, अशोक साहू, बिहारी यादव, मालक साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक खांडे, ईश्वर सोनकर, विकास चंद्राकर आदि उपस्थित थे।