Uncategorized
ग्राम दर्री में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत की गई चौंक चौराहों, गलियों की सफाई
धमतरी। ग्राम पंचायत दर्री में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत गांव के चौंक चौराहों, और गलियों को साफ सफाई किया गया। उक्त अवसर पर महिला कमांडो की टीम, गांव के वरिष्ठ दयाराम साहू, सरपंच गीतेश्वरी निरंजन साहू, उपसरपंच शेखन लाल साहू, रमेश साहू , जोगेश्वर साहू, पंच नंद कुमारी साहू, पेमिन साहू,सचिव श्रीराम सिन्हा, पंचायत भृत्य रामचंद साहू, जोगेश्वर साहू, तिजिया कुंभकर, परमेश्वरी साहू, पुष्पा साहू, त्रिवेणी साहू, मनभा साहू, चंपेश्वरी साहू, भेन बाई साहू, पुर्णिमा साहू, चमेली साहू, जवांतीन साहू, लता साहू, गौतरहीन निषाद, सेविका निर्मलकर, ज्ञान बाई साहू, मुंगिया साहू, पार्वती साहू, एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।