सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने गुड सेमेरिटन को एसपी ने किया सम्मानित
घायलों की मदद कर जान बचाने वाले 5 जागरूक नागरिकों को धमतरी पुलिस ने किया प्रोत्साहित

धमतरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर सराहनीय मानवता का परिचय देने वाले 5 गुड सेमेरिटन नागरिकों को पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। ये सभी नागरिक दुर्घटनास्थल पर न सिर्फ घायलों की मदद के लिए तत्पर हुए, बल्कि त्वरित सूचना देकर हाईवे पेट्रोलिंग एवं एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्मानित नागरिकों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नागरिक समाज में मानवता और जागरूकता का आदर्श प्रस्तुत करते हैं। इनकी तत्परता से कई बार बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। समाज के हर व्यक्ति को ऐसे उदाहरणों से प्रेरणा लेनी चाहिए। सम्मानित होने वाले नागरिको में टिकेश्वर साहू, पिता तेजराम साहू 26 वर्ष, निवासी पीपरछेड़ी, राज किरण सेन, पिता खिलेश सेन, 30 वर्ष, निवासी अछोटा, ओम चक्रधारी, पिता दयालु राम चक्रधारी, 32 वर्ष, निवासी सिलीडीह, थानूराम साहू, पिता श्यामलाल साहू, 35 वर्ष, निवासी भठेली, राजू राजपूत, पिता तानाजी राजपूत, 43 वर्ष,निवासी इंद्रा नगर कुरूद शामिल है। इस अवसर पर यातायात प्रभारी उनि.खेमराज साहू,प्रआर.जितेन्द्र कृदत्त एवं हाईवे पेट्रोलिंग के स्टॉफ सहित गुड सेमेरिटन उपस्थित थे।
