मंदिर निर्माण और पूजा-अर्चना के माध्यम से समाज में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर मुख्यमंत्री ने दिया जोर
अमृतेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए मुख्यमंत्री
कुरुद। कुरुद में नव निर्मित अमृतेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनजातीय समाज और सनातन धर्म के महत्व पर गहरी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल कुछ ताकतें जनजातीय समाज की एकता को तोडऩे और धर्मांतरण के प्रयासों में लगी हुई हैं। ऐसे में हमें समाज में जागरूकता फैलाने और सनातन धर्म की सही समझ को फिर से स्थापित करने की जरूरत है, ताकि धर्मांतरण के इन प्रयासों का मुकाबला किया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से मंदिर निर्माण और पूजा-अर्चना के माध्यम से समाज में धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज को हिंदू धर्म का अभिन्न अंग बताते हुए उनके ऐतिहासिक योगदान और सांस्कृतिक महत्व की सराहना की। मुख्यमंत्री ने जशपूर राज घरांना के स्व. राजा दिलीप जूदेव के ऐतिहासिक योगदान को याद किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का स्वागत करते हुए उनकी सहजता और सरलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना इस आयोजन में भाग लिया, जो उनकी मानवता और सादगी का प्रतीक है। श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री के साथ आए परसवानी निवासी टीकाराम कंवर से सभी का परिचय कराया और बताया कि गुरु भाई श्री कंवर पहले कुरुद के निवासी थे और अब उनकी बेटी मुख्यमंत्री की बहू बन चुकी है, इस नाते मुख्यमंत्री हमारे समधी हुए हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, यह पहला अवसर है जब समधी महराज हमारे घर आए हैं, और हम उन्हें बिना भोजन कराए जाने नहीं देंगे। इसके बाद, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री को सार्वजनिक मंच से एग्रीकल्चर कॉलेज के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया और आग्रह किया कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में जल्द से जल्द शिरकत करें। मुख्यमंत्री के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, रुप कुमारी चौधरी, विधायक अमर अग्रवाल, मोतीलाल साहू, ईश्वर साहू, रोहित साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नारायण चंदेल और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा पूजा में शामिल थे। इस अवसर पर ईश्वर चंद्राकर पुरुषोत्तम प्रतिभा सौरभ चंद्राकर प्रदेश मंत्री निरंजन सिन्हा श्याम साहू जागेश्वर ध्रुव ज्योति भानु चंद्राकर कृष्णकांत साहू भूपेंद्र चंद्राकर रविकांत चंद्राकर आनंद यदु पुष्पेंद्र साहू पंकज सिंह बजरंग अग्रवाल राजेश पवार जितेंद्र अग्रवाल जितेंद्र चंद्राकर योगेश चंद्राकर राहुल चंद्राकर मनोज चंद्राकर प्रवीण केला भोजराज चंद्राकर महेश केला संजय टकेश्वर चंद्राकर कलेक्टर नम्रता गांधी पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय एसडीम डी डी मांडवी एसडीओपी रागिनी मिश्रा तहसीलदार दुर्गा साहू नायब तहसीलदार दुर्गेश सिंह आदि उपस्थित थे।