अटल जी ने हमें छत्तीसगढिय़ा सबसे बढिय़ा कहने का गौरव प्रदान किया-महेंद्र पंडित
भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जन्म जयंती कार्यक्रम में
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जन्म जयंती में कृतज्ञता पूर्ण भाव के साथ अटल चौक में अटल स्मारक में अटल जी के छाया चित्र में पुष्पांजलि कर उत्साह पूर्वक बनाया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्तता के रूप में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित ने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया जिससे हमें हमारी वास्तविक पहचान मिली ,हम ही नहीं पूरी दुनिया के श्रेष्ठ वक्ता गण अब हमें संबोधित करते हुए कहते है छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा जिससे हमें गौरव प्राप्त होता है, इस कारण छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक को अटल जी के प्रति कृतज्ञता का भाव रखकर उनके प्रति सम्मान रखना चाहिए। आगे पंडित ने कहा कि अटल जी ने हमारे जीवन में शिक्षा स्वास्थ्य और सम्मान से जीने के लिए उचित और महत्वपूर्ण कार्य किया, जिसे आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं।
अटल जी ने पोखरण परमाणु परीक्षण कर पूरे विश्व को भारत के शक्ति संपन्न होने से परिचय कराया था जिसके कारण विश्व में भारत का सम्मान बड़ा, आज मोदी जी इस कार्य को आगे बढ़ते हुए अगर कोई आतंकवादी हमारे देश में हमला कर वो किसी भी देश में छुपा हो वहां घुसकर उन्हें सबक सिखाया जाता है। इस अवसर पर उमेश यादव भक्ति केंद्र प्रभारी, नरेश साहू, श्रीमती मोनिका नेताम सरपंच लोहारसिंह, पितांबर साहू, कमल नारायण सिन्हा, रामकुमार निर्मलकर, हरि साई सिन्हा, श्रीमती पुष्पा नेताम, देवकरण गजेंद्र, डॉ गोपाल साहू ,श्रीमती विजय लक्ष्मी साहू, संतोष साहू, सितंबर यादव, केदार यादव, संत साहू, घासीराम सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उप सरपंच डॉ देवनारायण गजेंद्र व कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन तिलक देवांगन ने किया।