नवरात्र और गरबा-डांडिया का एक-दूसरे से गहरा रिश्ता है : ओंकार साहू
धमतरी 6 अक्टूबर। क्वांर नवरात्रि के पर्व पर विधायक ओंकार साहू ने ग्राम आमदी, बागोडार, ढीमरटीकुर नवागांव, विभिन्न दुर्गा पंडालो में पहुंचकर आदिशक्ति माँ का आशीर्वाद लिया। इस तरह नगर पंचायत आमदी में गरबा नृत्य व नवागांव में छत्तीसगढ़ी नाचा गम्मत व बागोडार में रामायण कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में किया गया। विधायक ओंकार साहू नें नगर पंचायत आमदी में अपने अतिथि उद्बोधन में कहा इन दिनों देशभर में नवरात्र की खुशी दिख रही है। नौ दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में लोग मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं और इस पर्व को उत्साह के साथ मना रहे हैं। नवरात्रि का त्योहार हो और गरबा का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। नवरात्र और गरबा-डांडिया का एक-दूसरे से गहरा रिश्ता है। नगर पंचायत आमदी में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष हेमंत माला, गजेंद्र कुम्भकार नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत, घनानन्द साहू पार्षद, व्यासनारायण निषाद पार्षद, पारसमणि साहू, नागेंद्र साहू, आदि उपस्थित रहे।
————————–