विधायक की अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं शहर के वार्ड में बनेगा शीतला माता मंदिर प्रांगण में भवन
धमतरी – विकास के प्रति सजग रहकर कार्य करने वाली क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू की अनुशंसा से विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांवों एवं शहर में शीतला माता मंदिर प्रांगण एवं अन्य धार्मिक स्थलों में धर्मशाला भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है, जिसके अंतर्गत डुबान क्षेत्र के कोड़ेगांव बी के शीतला माता मंदिर प्रांगण में धर्मशाला भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत सोरम के आश्रित ग्राम बेलतरा में शीतला माता मंदिर प्रांगण में धर्मशाला भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत पुरी के आश्रित ग्राम कांशीपुरी के शीतला माता मंदिर प्रांगण में धर्मशाला भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत ढीमरटिकुर के धार्मिक स्थल में धर्मशाला भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मुजगहन के शीतला माता मंदिर के पास धर्मशाला भवन निर्माण कार्य एवं धमतरी शहर के वार्ड क्रमांक 20 महात्मा गांधी वार्ड के शीतला माता मंदिर प्रांगण में धर्मशाला भवन निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है, जिसके लिए ग्रामवासियों एवं वार्ड वासियों में हर्ष व्याप्त है एवं उन्होंने विधायक रंजना साहू का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।