समाजसेवी प्रिंस गोलछा और भावेश चोपड़ा ने दो स्कूलों को एलईडी टीवी किया भेंट
नगरी। बच्चे भी इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करना सीख सकें और उनकी शिक्षा में गुणवत्ता लाई जा सके इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए नगरी के युवा व्यवसाई प्रिंस गोलछा द्वारा प्राथमिक शाला भैंसासांकरा और प्राथमिक शाला मसान डबरा को एलईडी टीवी भेंट किया गया। जोन स्तरीय विदाई समारोह के दौरान मंच पर प्रिंस गोलछा और भावेश चोपड़ा ने उक्त स्कूलों के प्रधानपाठकों को एलईडी टीवी दान स्वरूप भेंट किया। उनके इस कदम पर उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें धन्यवाद दिया और श्रीफल देकर उनका सम्मान किया। संकुल प्राचार्य अनिभा अग्रवाल और एबीईओ एम ध्रुव द्वारा भी श्री गोलछा को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राथमिक शाला भैंसासांकरा के प्रधानपाठक बसंत साहू और प्राथमिक शाला मसान डबरा के प्रधानपाठक गोविंद साहू के द्वारा उक्त भेंट प्राप्त किया गया जिसका उपयोग उनके विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु किया जाएगा।