नवविवाहित युगल ने सार्थक स्कूल जाकर, विशेष बच्चों को खिलाई शादी की मिठाई
धमतरी । धमतरी की प्रतिभा संजय अग्रवाल के बेटे अभिषेक के विवाह को कुछ ही दिन हुए हैं। तमाम व्यस्तताओं के बावजूद प्रतिभा ने अपने बेटे और बहू निकिता के साथ सार्थक स्कूल पहुंचकर विशेष बच्चों से मुलाकात की और स्नेहपूर्वक उन्हें मिठाइयां खिलाई ,बच्चों के लिए मधुर गीत गाए और शुभकामनाएं दीं। सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने अग्रवाल परिवार का धन्यवाद देकर कहा कि, सार्थक स्कूल के बच्चों ने मिठाई बहुत बार खाई है लेकिन खास बात यह है कि किसी नवविवाहित युगल ने शादी के थोड़े दिनों के बाद स्कूल आकर बच्चों, प्रशिक्षकों, पालकों और ऑटो चालकों को, मिठाई पहली बार खिलाई है। विशेष बच्चों ने प्रतिभा और अभिषेक एवं निकिता का गीत गाकर स्वागत किया। अवसर पर स्कूल के प्रशिक्षक गीतांजलि गुप्ता मुकेश चौधरी, स्वीटी सोनी,देविका दीवान सुनैना गोड़े और कुछ पालकगण एवं ऑटो चालक उपस्थित थे।