हर बच्चे में प्रतिभा होती है, शिक्षक का काम इस प्रतिभा को निखारना है – डीईओ जगदल्ले
दीपावली मिलन समारोह में किया गया प्रतिभाओं का सम्मान
कुरुद। मातृभूमि कर्मचारी संगठन का परसवानी में आयोजित दीपावली मिलन में क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीईओ टीआर जगदल्ले ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा होती है और शिक्षक का काम इस प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने माता-पिता से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही मानव विकास का आधार है। इस अवसर पर सीजी, बोर्ड में प्रदेश में टॉप करने वाले छात्र समीर चक्रधारी और कक्षा दसवीं में सीबीएसई बोर्ड में टॉप करने वाली छात्रा अहर्नीश पिता यादराम साहू को चांदी के मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, कक्षा दसवीं से लोमस साहू, तरामनी ध्रुव, नयन कुमार साहू, कक्षा 12वीं से ममता साहू, इशा साहू, निशा पटेल, स्नातक स्तर पर तोषण कुमार साहू, देवांशु साहू और स्नाकोत्तर स्तर पर लोक प्रभा साहू, पार्वती यादव जैसे प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने पीएससी परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र या छात्रा को 10 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में मोनिका विकास कंवर, गंगा दीवान प्रधानपाठक, रूपेश निषाद शिक्षक, ओमेश्वरी साहू सहायक ग्रेड 3, दीपक कुमार साहू समिति प्रबंधक, राजकुमार साहू शिक्षक, विपिन साहू लाइन परिचालक, जीवनलाल साहू वायरलेस ऑपरेटर, द्रोणाचार्य साहू पोस्टमास्टर, संजू यादव पटवारी सहित कई शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में टीआर कँवर सेवानिवृत्त डीएसपी, तामेश्वर ठाकुर बीआरसीसी मगरलोड आदि शामिल थे।