Uncategorized
जवंरगांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा
धमतरी। ग्राम जवंरगांव छ: दिवसीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के पंचम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में इंदर चोपड़ा पूर्व विधायक धमतरी उपस्थित हुए। समिति द्वारा उनका स्वागत किया गया। उनके साथ कीर्तन मीनपाल, दिग्विजय सिंह ध्रुव, हिंसाराम साहू, कीर्तन साहू, राजेंद्र सिन्हा भी मौजूद रहे। उद्बोधन में श्री चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेट एक चुनौती पूर्ण एवं रणनीतिक खेल है जिसमें एक विशेष प्रकार के कौशल और इसमें टीम वर्क की आवश्यकता होती है यह एक ऐसा खेल है जिसमें पूरे टीम के 11 खिलाडिय़ों का लक्ष्य एक ही होता है। यह हमे जीवन जीने की कला सिखाता है। इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्य दूर दराज से आय प्रतिभागी गण ग्रामों से बड़ी संख्या में उपस्थित है.