खुद के जान की परवाह न करते हुए छोटे भाई की जान बचाने वाली जान्हवी को मिला वीरता पुरस्कार
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । वीर बाल दिवस के अवसर पर बाल सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने छोटे भाई की जान बचाने की खातिर खतरे से दो दो हाथ करने वाली वीर बालिका कुरूद की जान्हवी ठाकुर को साहिबजादा फतेह सिंह वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 15 अगस्त 2020 की सुबह 10 बजे के आस पास जानवी राजपूत का छोटा भाई घर के छत पर खेल रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली के तार की चपेट में आ गया। जानवी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बांस की लकड़ी उठाई और जोर से बिजली की तार को मारने लगी। जानवी के प्रहार से बिजली के तार से भाई दूर जाकर गिर गया। जिससे छोटे भाई की जान बच गई। जानवी को साहिबजादा जोरावर सिंग वीरता पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया है। 26 दिसम्बर मंगलवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चार वीर बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें जान्हवी भी शामिल थीं।