नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत एसपी के निर्देश पर सभी थानों क्षेत्रों में चलाया जा रहा जनजागरूकता कार्यक्रम
ग्राम रत्नाबांधा,बाँसपानी, भूरसीडोंगरी,बेलर एवं नगरी क्षेत्र में आयोजित हुए विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम, ग्रामीणों को दिलाई गई नशामुक्ति की शपथ
धमतरी जिले में पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देना, युवाओं को नशे से दूर रखना तथा समाज को नशामुक्त बनाने हेतु प्रेरित करना है। सिटी कोतवाली द्वारा ग्राम रत्नाबांधा में जागरूकता कार्यक्रम, रत्नाबांधा में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में विशेष नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश मरई ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि नशा केवल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ही नहीं, अपितु पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने नशे के विरुद्ध सामूहिक जागरूकता और प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया।थाना सिहावा द्वारा ग्राम बाँसपानी,भूरसीडोंगरी एवं बेलर में कार्यक्रम किया गया.थाना सिहावा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बाँसपानी,भूरसीडोंगरी एवं बेलर में भी नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें नशापान के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया।थाना प्रभारी ने बताया कि नशा केवल व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि अगली पीढ़ियों को भी प्रभावित करता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई और एक स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में योगदान देने की अपील की गई। थाना नगरी क्षेत्र में भी जागरूकता कार्यक्रम हुआ. ग्रामवासियों को सामूहिक रूप से नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत रत्ना बांधा के महिला समूह, युवक मंडल, बांसपानी एवं सिहावा के भूरसीडोंगरी,बेलर एवं नगरी थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीण,महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।