Uncategorized
ऊर्जा संचयन हेतु वरदान है प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना -: विजय मोटवानी
धमतरी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उर्जा संचयन हेतु वरदान के रुप में सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का नगर निगम के पार्षद विजय मोटवानी ने स्वागत करते हुए कहा है कि यह योजना बिजली बिल की बचत तथा उर्जा को संरक्षित कर संवर्धन करने हेतु आम जनमानस के वरदान है जिससे हम सब स्वयं अपने घरों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कर इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन देश की अर्थव्यवस्था में भागीदारी निभाएंगे। श्री मोटवानी ने आगे कहा कि उक्त योजना का लाभ सभी को उठाने का आह्वान किया है। गौरतलब है उक्त योजना के प्रचार-प्रसार हेतु निगम सभागार मे कार्यशाला आयोजित कर संवर्धन करने के लिए जानकारी दी गई जिसमें कलेक्टर नम्रता गांधी सहित जनप्रतिनिधियों व नागरिक की उपस्थिति में संपन्न हुआ।