महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता का पांचवा दिन
राजपुताना वारियर्स, के एन सी ,इंडियन फाइटर और वन प्लस वन रही विजेता
धमतरी -ब्वॉयज स्कूल ग्राउंड में आयोजित महाराणा प्रताप रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में रोमांच से भरपूर रहा 5 वा दिन,काटे की मुकाबले में राजपुताना वारियर्स, के एन सी इलेवन, इंडियन फाइटर व वन प्लस वन इलेवन रही विजेता।5वे दिन मैच का आनंद लेने पहुचे धमतरी नगर के वरिष्ठ पत्रकार दीपक लखोटिया ,सुधीर गुप्ता, मेघराज ठाकुर व पवन साहू जिनका स्वागत आयोजन समिति के संयोजक दीपक ठाकुर व पूरी टीम के द्वारा किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रघुवीर बघेल,उपाध्यक्ष नकुल शर्मा,प्रवीण साहू,प्रतीक सोनी,आशुतोष खरे,शुभाष चंद्राकर,जयेश सार्वा,करन खंडागले, टकेश्वर साहू,पुष्पेंद्र हिरवानी,वेदप्रकाश देवांगन,शुभम साहू,कृष्णा बेहरा,शुभम इडनानी,महावीर प्रजापति ,धीरज सोनकर, रिंकू रजक,माहेश्वर पटेल,राहुल सोनी,अर्पित सिंह,युवराज सहित समिति के सदस्य व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।