बालिका, महिलाओं हेतु निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण अगला बैच 10 सितम्बर से प्रारंभ
धमतरी। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा नि:शुल्क रोजगारोन्मुखी कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। प्रथम बैच में 25 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जो की 15 दिसम्बर 2023 को पूरा हो जाएगा। प्रशिक्षित छात्राओं का फाइनल एग्जाम लिया जाएगा । उन्हें क्लब द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देने के बाद उत्तीर्ण छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उनका बायोडाटा बनाकर उन्हें रोजगार दिलाने का प्रयास क्लब द्वारा किया जाएगा। अत: प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित है। पहले 25 आवेदन करने वालों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस हेतु रोटरी एवं इनरव्हील क्लब ऑफ धमतरी संदीप अग्रवाल (प्लैनेट आई टी) मठ मंदिर के पास धमतरी 9425204856, अजय गोयल 9425504749, सलज अग्रवाल 9425202483 से संपर्क किया जा सकता है।