विधायक ओंकार साहू ने ढीमरटिकुर में किया विकास कार्य का भूमिपूजन
धमतरी। धमतरी विकासखंड के ग्राम ढीमरटिकुर में शिव तालाब पार में सीमेंट्रीकरण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य अवनेंद्र साहू ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में सावन दीवान अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, हरनारायण साहू, मंगलूराम गंजीर, लखन निषाद, प्रकाश साहू, नोहर गंजीर, मोहन साहू, विक्रम निर्मलकर उपस्थित रहे। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मोहन साहू ने संबोधित किया और कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज ग्राम पंचायत ढीमरटिकुर में शिव तालाब पार में सिमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ. जिसमें हम सबके लोकप्रिय और युवा विधायक उपस्थित है. जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओंकार साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान डोंगेश्वर धाम के पावन धरा ग्राम ढीमरटिकुर में शिव तालाब पार में सिमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन कार्य सम्पन्न हुआ यह ग्राम वासियों की बहु प्रतीक्षित मांग थी जिसके पूर्ण होने पर ग्राम ढीमरटिकुर विकास की ओर आगे बढ़ेगी साथ ही लोगो को इस कार्य के पूर्ण होने से निस्तारी एवं विभिन्न कार्यों के लिए बरसात के दिनों में सहूलियत होगी इस दौरान मोहन नन्दिनी गोपी किशन पांडये, रामदेव दीवान, गुप्तेश्वर साहू, नोहर राम साहू, मोहन निषाद, सखाराम चेतन निषाद, सुखदेव, बसन्त साहू, तामेश्वरी साहू, मालती निषाद, मीनाक्षी प्रमिला, कीर्ति, संतोषी, चन्द्रिका, ज्योति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थिति थे।