रोमांचक मुकाबले में कीर्ति इलेवन ने विराट कोहली फैन्स को दी 13 रनो से मात
सिंधी इलेवन व मार्निंग इलेवन ने भी जीता मैच, पीजी कॉलेज मैदान में कारपोरेट प्रीमियर लीग का रोमांच है जारी
धमतरी । भूतपूर्व विधायक स्व. पुरूषोत्तम दास धोरीभाई पटेल की स्मृति में धमतरी कारपोरेट स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 (कारपोरेट प्रीमियर लीग) का आयोजन पीजी कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम धमतरी में 6 जनवरी से प्रारंभ हुआ है। प्रतियोगिता में सीपीएल वर्किंग कमेटी धमतरी के तत्वावधान में इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता आयोजित है। प्रतियोगिता के तहत कल पहला मैच सिंधी इलेवन वर्सेस जैन इलेवन के बीच मैच खेला गया।
सिंधी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओव्हरो में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये वहीं जैन इलेवन ने 8.5 ओव्हर में 77 रन पर आलआउट हो गई। इस प्रकार सिंधी इलेवन ने मैच जीता। दूसरा मैच मार्निंग इलेवन व मैट्रोफिट जीम के मध्य खेला गया। मार्निंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओव्हर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये इसके जवाब में मैट्रोफिट जिम ने 8 विकेट के नुकसान पर 87 रन ही बना सकी। इस प्रकार मॉर्निंग इलेवन ने 63 रनो से मैच जीता। तीसरा व अंतिम मैच कीर्ति इलेवन व विराट कोहली फैन्स के मध्य खेला गया कीर्ति इलेवन ने 10 ओव्हर 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये जवाब में विराट कोहली फैन्स ने 6 विकेट खो कर सिर्फ 113 रन ही बना सकी। इस प्रकार कीर्ति इलेवन ने 13 रनो से मैच जीता। कल के मैच का लुत्फ उठाने व खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाने वरिष्ठ पत्रकार सुधीर गुप्ता, मेघराज ठाकुर, समाजसेवी महेन्द्र खण्डेलवाल, विश्वजीत कृदत्त सहित गणमान्य नागरिक विशेष रुप से उपस्थित रहे।
आज होंगे इनके बीच मुकाबले
कारपोरेट प्रीमियर लीग के तहत आज शाम 6.30 बजे कीर्ति इलेवन वर्सेस मार्निंग इलेवन, 8 बजे धमतरी ब्रदर्स वर्सेस डाक्टर्स इलेवन, 9.30 बजे डीसीडीए टीम्स वर्सेस मोबाईल इलेवन के मध्य मैच खेला जाएगा।