सभी वर्गो के विकास के लिए भूपेश सरकार कर रही योजनाए संचालित-शरद लोहाना
सुख, समृद्धि, अच्छी वर्षा व फसल के लिए होता है रामनाम महायज्ञ-नीशू चंद्राकर
ग्राम कुर्रा में दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का हुआ समापन
धमतरी. ग्राम कुर्रा में दो दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम नाम महायज्ञ में गांव एवं आसपास के गांवों से विभिन्न टोली द्वारा राम नाम जाप, संगीतमय भजन कीर्तन एवं झांकी का प्रदर्शन किया गया जिसके समापन समारोह में कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, अध्यक्षता मोहन लालवानी अध्यक्ष दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में निशु चंद्राकर उपाध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, ओंकार साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी धमतरी, घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, गोपालन पटेल सरपंच ग्राम पंचायत रांवा, रंजीत साहू सेक्टर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुर्रा उपस्थित रहे।अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि क्षेत्र वासियों पर भगवान भोलेनाथ की कृपा बनी रहे. उन्होंने सभी को सावन सोमवारी एवं रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी. आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार सभी वर्ग के विकास के लिए योजनाएं संचालित कर रही है. सांस्कृतिक गतिविधियों को पुनर्जीवित करने का काम कर रही है. सरकार की योजनाओं से प्रदेश को पहचान मिली है.आगे कहा कि देश में कहीं भी रामायण महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पहली बार रामायण महोत्सव का आयोजन कराया, हम मानते हैं कि ईश्वर कण-कण में हैं, हर जगह व्याप्त हैं.
मोहन लालवानी ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के गरीब किसान मजदूर सहित आगजनों के आर्थिक उत्थान हेतु अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा कि रामधुनी प्रतियोगिता एवं रामनाम महायज्ञ आयोजन की परंपरा ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों से चली आ रही है जिनका उद्देश्य गांव में धार्मिक आस्था, सुख समृद्धि शांति के साथ अच्छी वर्षा एवं अच्छी फसल की कामना भगवान श्रीराम से किया जाता है. साथ ही भूपेश सरकार के द्वारा संचालित सांस्कृतिक योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया.