इनरव्हील क्लब धमतरी ने मनाया सावन उत्सव
धमतरी। अध्यक्ष पायल गोयल सचिव पूनम मित्तल के नेतृत्व में तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर पिंकी खंडेलवाल एवं ऋतु लूनावत द्वारा आयोजित सावन उत्सव कार्यक्रम अपने आप में नवीनता को समाए एक रचनात्मक सफल एवं मनोरंजन आयोजन था इस प्रोग्राम की थीम रेट्रो थी जो कि गुजरे जमाने के गीत संगीत पिक्चर तथा समकालीन नायक नायिका की यादों को ताजा कर गया प्रतियोगियों को इसमें हिस्सा लेने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी.
रचनात्मक सोच प्लानिंग भिन्न-भिन्न सामान को एकत्रित करना तथा स्वयं को वर्तमान दौर की मोबाइल फोटोग्राफी एडिटिंग के अनुरूप बेहतर ढंग से डालने का प्रयास था इनरव्हील सदस्यों की उपस्थिति प्रतियोगियों को उत्साहित करने के लिए पर्याप्त रही ग्रुप बनाकर गेम खिला कर सबको सामिल किया गया सावन क्वीन का खिताब डॉक्टर स्वीटी नंदा को मिला पोस्टर कंपीटिशन का जजमेंट अमेरिका में रहने वाली सोनू खंडेलवाल द्वारा लाइव कराया गया.
पोस्टर कंपटीशन में प्रथम स्थान प्रिया पंजवानी द्वितीय स्थान स्वीटी नंदा मोना जैन और तृतीय स्थान पल्लवी जयसवाल को मिला सावन उत्सव के साथ ही चार्टर डे और फ्रेंडशिप डे भी मनाया गया चार्टर डे सेलिब्रेट करने में श्रीमती सरोज जयसवाल मनीषा शाह ओम लता राठी जागृति दोषी चार्टर मेंबर शामिल थे उनके आने से प्रोग्राम में चार चांद लग गया प्रोग्राम डायरेक्टर पिंकी खंडेलवाल ऋतू लुनावत दोनों ने बहुत सुंदर ढंग से पूरे प्रोग्राम को ऑर्गेनाइज किया सभी ने बहुत ही एंजॉय किया अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया पूरे प्रोग्राम में इनरव्हील मेंबर्स की सत प्रतिसत उपस्थिति थी।