मोहता परिवार ने सार्थक स्कूल के विशेष बच्चों के साथ बांटी जन्मदिन की खुशियां
धमतरी। मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में चारामा के समाजसेवी अभिषेक मोहता, अपनी पत्नी शिवानी व बेटे आरव के साथ, विशेष बच्चों से मिलने आए। साथ में अंबिका सिन्हा (पूर्व सरपंच, डुबान क्षेत्र छिपली) भी उपस्थित थीं। प्रथमत: विशेष बच्चों ने स्वागत गीत व पुष्पगुच्छ से अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात अभिषेक ने बच्चों के साथ अपने 38वें जन्मदिन का केक काटा और सभी को खिलाया,और अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम अक्सर अपने जन्मदिन पर हॉटल में पार्टियां करते हैं, पर आज इन बच्चों के साथ जो सुकून और आनंद मिला है, वो शायद ही कभी मिला हो। उन्होंने बच्चों की व्यवहारिकता देख कर प्रसन्न होकर, प्रशिक्षको के प्रशिक्षण की सराहना की। और बच्चों के साथ एक गीत गाया। शिवानी और आरव ने भी बच्चो से मिलकर खुशी जाहिर की। अंबिका सिन्हा गत वर्ष पहले बच्चो से मिल चुकी थीं आज बच्चो में प्रोग्रेस देखकर हर्षित हुईं ,और उनके बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। मोहता परिवार ने बच्चो के साथ डांस कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। उसके बाद सभी बच्चों को नाश्ता कराया गया, और सबको एक एक गिफ्ट पैकेट प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया। सार्थक अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने अतिथियों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, गीतांजलि देवी, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।