Uncategorized
नवकार महिला मंडल द्वारा बोडरा स्कूल में बच्चों को प्रदान किया गया उपहार
धमतरी। नवकार महिला मंडल द्वारा बोडरा शासकीय प्राथमिक स्कूल में 120 टाई, बेल्ट पेन कॉपी और चाकलेट का वितरण किया गया.मंडल का उद्देश्य जरुरत मंदों की जरूरत पूरी करना है.बोडरा स्कूल में बच्चों को टाई बेल्ट पेन कॉपी की आवश्यकता थी मंडल को जानकारी मिली तो मंडल के सभी सदस्यो ने उनकी जरूरत को पूरी किया. इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर मंडल की संतोष मिन्नी कुसुम गोलछा कंचन चोपड़ा सरला भूरा इंदु सरिता संजु जैन शकुन पींचा एवं स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाये उपस्थित थे. मंडल के इस सहयोग के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं ने आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया.