आयो आयो आयो लाल झूले लाल के जयकारों से गूंजा आसमान, निकली भव्य शोभा यात्रा
धमतरी _ सिंधी समाज की ईष्ट देव साई झूलेलाल जन्मोत्सव चेट्ट्री चंद्र को लेकर बुधवार को कोष्टा पारा स्थित झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शाम 5:00 बजे पूरे विधि विधान के साथ समाज के संतों की अगुवाई में पूज्य सिंधी पंचायत पंचों झुलेलाल मंडल के सभी पदाधिकारियो, यूवा विंग की मौजूदगी में इस भव्य शोभायात्रा का आगाज हुआ, शोभायात्रा में बड़ी संख्या में हर वर्ग के समाजजन सहित महिलाओं की बड़ी संख्या पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर शामिल रही, शोभायात्रा कोष्टापारा से होते हुए गणेश चौक, सदर बाजार ,गोल बाजार होते हुए घड़ी चौक पहुंची, घड़ी चौक से शोभायात्रा आमापारा होते हुए बनिया तालाब में पहुंचकर साई झूलेलाल की ज्योत तालाब में विसर्जित कर शोभायात्रा का समापन हुआ । गौरतलब है की सिंधी समाज के भगवान वरुण देव के अवतार साई झूलेलाल जिनके जन्मोत्सव को चेट्ट्री चन्द्र के रूप में कई सदियों से मनाते आ रहा है , बुधवार को झूलेलाल जन्मोत्सव पर शहर कोष्टा पारा स्थित झूलेलाल मंदिर में अल सुबह से महिला विंग द्वारा 108 बार झूलेलाल चालीसा का विशेष पाठ किया गया, बाद इसके झूलेलाल जी की सुबह 9:00 बजे विशेष पूजा पाठ कर मंदिर परिसर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें समाज जनों सहित सर्व समाज ने प्रसादी ग्रहण किया, बाद इसके युवाओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया था, शाम 5:00 बजे शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए बनिया तालाब पहुंची इस दौरान शोभा यात्रा का जगह स्वागत सर्व समाज सहित कई समुदाय के लोगों द्वारा किया गया
*शोभायत्रा में झाकियां रहि आकर्षण का केन्द्र*
बुधवार को निकली शोभायात्रा यात्रा में सिंधी समाज की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही इस मर्तबा शोभायात्रा में सिंधी समाज द्वारा शोभायात्रा में अयोध्या के श्री राम प्रभू की झांकी, माता हिंगलाज का स्वरुप रूपी झाकी, साई झूलेलाल जी की विशाल प्रतिमा मुख्य रुप से आकर्षण का केन्द्र रहि ,
,झूलेलाल जन्मोत्सव को लेकर सिंधी समाज की समस्त प्रतिष्ठान बंद रखी गई थी
*जन्म उत्सव पर जगह जगह चला लंगर प्रसादी वितरण*
झूले लाल जन्मोत्सव को लेकर सिंधी समाज द्वारा शहर के कई स्थानों पर प्रसादी वितरण लंगर का आयोजन किया गया था, प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास सुबह से ही भव्य प्रसादी वितरण का कार्यक्रम किया गया था गोलबाजार में भी सुबह से प्रसादी वितरण किया जा रहा ,जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इस प्रसादी ग्रहण किया
*शोभायात्रा में झूलेलाल के भक्ती गीतों ने बांधा समां*
शोभायात्रा में सिंधी समाज के अनिल केशवानी, राजू भोजवानी, अशोक चार वानी, बंटी वाधवानी ने भक्ती संगीत से समा बांधा रहा , जिसमे महिलाए बड़ी संख्या में भक्ती संगीत पर नाचते गाते अपने ईष्ट देव के जन्म उत्सव मना कर भक्ती संगीत में सराबोर रही ।
शोभायात्रा में समाज के समस्त संत,भाई साहब , मुखी चंद्र लाल जसवानी, उपाध्यक्ष रामचंद्र वाधवानी, उपाध्यक्ष किशोर चारवानी , कार्यवाहक अध्य्क्ष अशोक वाधवानी, अर्जुन जसवानी,महेश राम राख्यानी, सन्तोष तेजवानी,पुरुषोत्तम वाशानी, सुरेश वार्ल्यानी,अशोक डुंबानी, लक्ष्मण हिंदुजा,चेतन हिंदुजा,राजेश चावला, नंदू जसवानी,अमर पिंजनी, नरेंद्र रोहरा, अशोक रोहरा, राजा रोहरा,हंसराज मुलवानी ,भगवानदास चावला, अशोक बुधवानी,डाक्टर खेम चंद भोजवानी,देवानंदानी, अनिल केशवानी, अशोक चारवानी, राजू भोजवानी, बंटी वाधवानी, दीपक मंगलानी, नरेश मंगलानी,थावर राजवानी, जगदीश केवलानी, रिंकू गोवनदानी,सोनू जसूजा, महेश जसूजा , महेश जसवानी,प्रकाश वाधवानी, जय हिंदुजा, विजय जसवानी, टिंकू जसवानी,प्रकाश थारवानी, सोनू वाधवानी ,मनीष वाधवानी कैलाश बख्तानी , संजय गंगवानी,रोहित बख्तानी, अमित बजाज , मनीष असवानी, पंकज वाधवानी, सहीत समाज जन बडी संख्या में मौजुद रहे